Tokyo Olympics : रियल लाइफ के कबीर खान जिसने बदल दी महिला हॉकी टीम की तकदीर, जीत पर नहीं रोक पाए आंसू, VIDEO

ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के गोल और गोलकीपर सविता (savita) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. महिला टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 2:47 AM

ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के गोल और गोलकीपर सविता (savita) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. महिला टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया.

ओलंपिक इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत की पुरुष और महिला टीमें एक साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं. पुरुष टीम 41 सालों के बाद सेमीफाइनल में पहुंची. महिला टीम का सेमीफाइनल में उसका अर्जेंटीना से भिड़ंत बुधवार को होगा. भारत की ओर से गुरजीत ने 22वें मिनट में एक मात्र गोल दागा.

जीत के बाद भारतीय टीम ने मनाया जीत का जश्न

ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. अंतिम सीटी बजने के साथ ही भारतीय खिलाड़ी झूमने लगीं और एक दूसरे के गले लग गयी.

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1422062124239515649

इधर टीम की जीत पर कोच सोर्ड मारिन खुशी से रो पड़े. भारतीय कोच सोर्ड मारिन खुशी में उछल पड़े और उनके आंसू निकल आये. जब महिला खिलाड़ी मैदान पर जीत का जश्न मना रहीं थीं तक कोच मारिन एक किनारे जाकर रो रहे थे. मारिन भारत की जीत पर इतने खुश थे की अपने आंसू नहीं रोक पाये.

Also Read: Tokyo Olympics में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा, मेडल पर ऐसे किया कब्जा, देखें तसवीरें

मारिन का रोता हुआ फोटो और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्य टीम इंडिया को जहां जीत की बधाई दे रहे हैं, वहीं कोच मारिन की तुलना बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया के अभिनेता शाहरुख खान से कर रहे हैं. उस फिल्म में शाहरुख खान कोच की भूमिका में थे और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से टीम का कायाकल्प कर दिया और खिलाड़ियों में जीत का जुनून भर दिया.

भारत की जीत के बाद कोच ने किया मजेदार ट्वीट

भारत की जीत के बाद कोच मारिन ने मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय महिला टीम की तसवीर शेयर कर लिया, शॉरी फैमिली, मैं बाद में आता हूं.

Next Article

Exit mobile version