सावन में जाना है बाबाधाम, तो यहां से मिलेंगी ट्रेनें, देखें पूरा टाइम-टेबल

Indian Railways: सावन में देवघर बाबाधाम जाने वालों के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जसीडीह जंक्शन तक नियमित और स्पेशल ट्रेनों का टाइम-टेबल जारी किया है. टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट, ऐप और काउंटर पर उपलब्ध है.

By KumarVishwat Sen | July 12, 2025 7:54 PM

Indian Railways: सावन का महीना शुरू हो गया है. इस पावन महीने में देश के कोने-कोने से लोग झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम आकर भगवान शिवशंकर और माता पार्वती का जलाभिषेक करना चाहते हैं. ऐसे शिवभक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों को संचालित कर रहा है. जो लोग इन महानगरों से बाबाधाम जाना चाहते हैं, वे यहां पर ट्रेनों का पूरा टाइम-टेबल और ट्रेनों के नंबरों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

दिल्ली से देवघर (बैद्यनाथ धाम)

दिल्ली से देवघर के लिए सीधी ट्रेनें सीमित हैं. यात्रियों को आमतौर पर जसीडीह जंक्शन (JSME) तक ट्रेन लेनी होती है, जो देवघर से लगभग 7 किमी दूर है. जसीडीह से देवघर के लिए ऑटो और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं. सावन में विशेष ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं.

  • नियमित ट्रेनें: ट्रेन नंबर 12304 – पूर्णा एक्सप्रेस (Poorva Express)
  • प्रस्थान: नई दिल्ली (NDLS)-17:40
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME)-अगले दिन 11:53
  • यात्रा की अवधि: 18 घंटे 13 मिनट
  • संचालन: प्रतिदिन
  • ट्रेन नंबर 12488 – आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Seemanchal Express)
  • प्रस्थान: आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) – 08:10
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – अगले दिन 02:15
  • यात्रा की अवधि: 18 घंटे 05 मिनट
  • संचालन: प्रतिदिन

मुंबई से देवघर (बैद्यनाथ धाम)

मुंबई से देवघर के लिए भी सीधी ट्रेनें जसीडीह जंक्शन तक जाती हैं.

  • नियमित ट्रेनें: ट्रेन नंबर 12362 – मुंबई CSMT-आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • प्रस्थान: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) – 11:05
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – अगले दिन 16:08
  • यात्रा की अवधि: 29 घंटे 03 मिनट
  • संचालन: बुधवार
  • ट्रेन नंबर 12334: विभूति एक्सप्रेस (Vibhuti Express)
  • प्रस्थान: हावड़ा जंक्शन (HWH, कोलकाता के पास) – 20:00
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – 00:20 (रात)
  • यात्रा की अवधि: 4 घंटे 20 मिनट
  • संचालन: प्रतिदिन

चेन्नई से देवघर (बैद्यनाथ धाम)

चेन्नई से देवघर के लिए सीधी ट्रेनें नहीं हैं. यात्रियों को हावड़ा (कोलकाता) या जसीडीह जंक्शन तक ट्रेन लेनी होगी.

  • नियमित ट्रेनें: ट्रेन नंबर 12374 – रामपुरहाट-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • प्रस्थान: हावड़ा जंक्शन (HWH) – 11:00
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – 15:28
  • अवधि: 4 घंटे 28 मिनट
  • संचालन: सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार
  • चेन्नई से हावड़ा के लिए ट्रेन (जैसे 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल) लें, फिर हावड़ा से जसीडीह जाना होगा.
  • नियमित ट्रेन: ट्रेन नंबर 12326 – नंगलदम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस
  • प्रस्थान: चेन्नई सेंट्रल (MAS) – 05:00
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – अगले दिन 13:15
  • यात्रा की अवधि: 32 घंटे 15 मिनट
  • संचालन: शनिवार

कोलकाता से देवघर (बैद्यनाथ धाम)

कोलकाता से देवघर सबसे नजदीक है और जसीडीह जंक्शन तक कई नियमित और सावन स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध हैं.

  • नियमित ट्रेनें: ट्रेन नंबर 13029 – हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेसप्रस्थान: हावड़ा जंक्शन (HWH) – 23:25
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – 05:45
  • यात्रा की अवधि: 6 घंटे 20 मिनट
  • संचालन: प्रतिदिन
  • नियमित ट्रेन: ट्रेन नंबर 12333 – विभूति एक्सप्रेस
  • प्रस्थान: हावड़ा जंक्शन (HWH) – 20:00
  • आगमन: जसीडीह जंक्शन (JSME) – 00:20
  • यात्रा की अवधि: 4 घंटे 20 मिनट
  • संचालन: प्रतिदिन

इसे भी पढ़ें: हिमाचली छोरे का कमाल! अमेरिका में खड़ी की करोड़ों की कंपनी, फोर्ब्स ने भी माना लोहा

टिकटों की बुकिंग

टिकटों की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप, रेलवे काउंटर, या अधिकृत एजेंट से संपर्क करना होगा. सावन मेले के लिए विशेष ट्रेनों की बुकिंग आम तौर पर 10 जुलाई 2025 से शुरू है.

इसे भी पढ़ें: ना एसआईपी और म्यूचुअल फंड! इन्वेस्टमेंट का बाप है ये टूल, जो आपको बनाता है करोड़पति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.