IND vs PAK: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद रोये पाक खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में बाबर ने दी ये सलाह, VIDEO

T20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को मेलबर्न में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया. भारत के लिए विराट कोहली ने 82 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलायी. वहीं, भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आंख से आंसू भी छलके.

By Sanjeet Kumar | October 24, 2022 9:20 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को मेलबर्न में खेले गए भारत-पाकिस्तान रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस मेगा क्लैश में विराट कोहली ने पाकिस्तान के हाथों से जीत छीन लिया. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आंख से आंसू भी छलके. वहीं पाक ड्रेसिंग रूम में उदास बैठे पाक खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम ने हौसला बढ़ाते हुए कुछ खास बातें कही.

हमें छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है: बाबर

मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मैथ्यू हेडन (कोच) और कप्तान बाबर आजम पाक खिलाड़ियों को मेलबर्न में मिली हार के बाद दिलासा दिलाते दिख रहे हैं. वहीं कप्तान बाबर ने साफ तौर पर कहा कि 4 विकेट की हार के बाद उंगली नहीं उठानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है, इसलिए उन पर भी गौर करें. जो छोटी-छोटी गलतियां हुईं, हमें एक टीम के रूप में उन पर काम करने की जरूरत है.’ बाबर ने अपने साथियों से आगामी मुकाबलों पर अपना ध्यान रखने और भटकने से बचने को भी कहा है.


Also Read: IND vs PAK: सचिन समेत कई भारतीय दिग्गजों ने की विराट कोहली की तारीफ, टी20 वर्ल्ड कप में पाक को चटाई धूल
आखिरी ओवर करने वाले नवाज को दी खास सलाह 

इसके अलावा कप्तान बाबर ने अंतिम ओवर फेंकने वाले मोहम्मद नवाज को व्यक्तिगत रूप से परिणाम नहीं लेने की सलाह दी. बाबर ने कहा, ‘नवाज चिंता मत करो. आप मेरे मैच विनर हैं और मुझे हमेशा आप पर विश्वास रहेगा. आप मेरे लिए मैच जीतेंगे. यह एक दबाव का खेल था लेकिन आपने इसे बहुत करीब से लिया, बहुत अच्छा किया.’ पाक कप्तान ने आखिर में कहा कि, जो भी हो, यहीं छोड़ दो. आगे बढ़ते हुए हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे. एक टीम के तौर पर हमने बहुत अच्छा खेला और हमें इसी तरह आगे बढ़ना है. आप सभी को शुभकामनाएं.’

भारत को विराट ने दिलायी अहम जीत

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गये. भारतीय टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर 113 रनों की साझेदारी की. जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम को हार्दिक पांड्य के रूप में एक और झटका लगा, जिससे मैच और रोमांचक हो गया. यहां दोनों टीमें जीत सकती थी. लेकिन आखिर तक क्रीज पर टिके रहे किंग विराट ने भारत की उम्मीद नहीं खोने दी. भारत ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

Also Read: IND vs PAK: इस एहसाह को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ रहे, विराट कोहली ने जीत के बाद कही यह बात