पश्चिम बंगाल : पिता के बदले बेटी ले रही है क्लास, शिक्षा विभाग ने दिया जांच के आदेश

तृणमूल सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर दिया है. यह उसका एक उदाहरण है. इससे अधिक हास्यास्पद क्या हो सकता है. वहीं माकपा नेता सचिव दिलीप घोष ने कहा कि इसमें हैरान वाली कोई बात नहीं है.

By Shinki Singh | January 3, 2024 6:47 PM

हावड़ा, कुंदन झा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा के श्यामपुर एक नंबर ब्लॉक के विनोदाचक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन दे की अनुपस्थिति में उनकी बेटी द्वारा क्लास लिये जाने पर शिक्षा विभाग (Education Department) ने जांच का आदेश दिया हैं. जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन कृष्णा घोष ने कहा कि घटना की शिकायत मिली है. इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था. जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है. अगर यह सत्य है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी और उन्हें प्रधानाध्यापक के पद से हटा दिया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, चंदन दे बीमारी का कारण बताकर लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं. उनकी बेटी रिया दे पिता के बदले क्लास लेती हैं. हालांकि रिया का इस स्कूल से कोई नाता नहीं है. रिया का कहना है कि उनके पिता ने कुछ भी गलत नहीं किया है. विभाग से अनुमति लेकर ही वह छुट्टी पर हैं. पिता बीमार हैं, इसलिए वह स्कूल नहीं आते हैं. पिता के बदले अगर वह बच्चों को पढ़ा रही हैं, तो इसमें गलत क्या है.

Also Read: Mamata Banerjee : नये साल पर ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम हुए रद्द, गंगासागर जाने का कार्यक्रम भी बदला

मालूम रहे कि इस स्कूल में 30 विद्यार्थी हैं. स्कूल में चंदन दे के अलावा एक सहायक शिक्षक भी है. वहीं इस बारे में पूछे जाने पर श्यामपुर के भाजपा नेता व शिक्षक अतनु साहू ने कहा कि तृणमूल सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर दिया है. यह उसका एक उदाहरण है. इससे अधिक हास्यास्पद क्या हो सकता है. वहीं माकपा नेता सचिव दिलीप घोष ने कहा कि इसमें हैरान वाली कोई बात नहीं है. जिस राज्य में पूर्व शिक्षा मंत्री जेल में कैद हों, वहां यह घटना बेहद मामूली है.

Also Read: पश्चिम बंगाल :तृणमूल नेताओं में बुजुर्ग बनाम नई पीढ़ी पर छिड़ी तकरार,ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे अभिषेक बनर्जी

Next Article

Exit mobile version