Varanasi News: घोड़े वालों ने नाविकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें क्या है वजह

वाराणसी में घोड़े वालों ने नाविकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया.

By Prabhat Khabar | January 6, 2022 12:04 AM

Varanasi News: भेलुपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट के उस पार नाविकों और घोड़े वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. घोड़े वालों ने नाविकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भेलुपुर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है.

अस्सी घाट के गंगा उस पार घूमने और मस्ती करने के लिए रेती पर काफी पर्यटक जाते हैं. नाविक अपनी नाव से लेकर पर्यटक को गंगा उस पार ले जाते हैं. वहां पर पर्यटक घंटों परिवार के साथ समय बिताते हैं.

Also Read: वाराणसी में 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, स्टूडेंट्स बोले- थैंक यू मोदी जी

नाविक दीपक साहनी ने बताया कि हम लोग अपनी नाव पर बैठा कर गंगा घुमाने के बाद सैलानियों को उस पार रेती पर जब उतारते हैं, घोड़े वाले जबरदस्ती सैलानियों को घोड़े पर बैठा कर घुमाने के बहाने उनके साथ अभद्रता करते हैं और ज्यादा पैसे की मांग करते हैं. जो पैसा नहीं देता है, उसके साथ मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं. कई बार हम लोगों को बीच-बचाव करना पड़ता है.

Also Read: वाराणसी में खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट्स का करेंट स्टेटस

दीपक ने बताया कि बुधवार को बाबू लाल अपने नाव से सैलानियों को लेकर गंगा उस पार गया था. वहां पर सैलानियों के साथ पैसे को लेकर घोड़े वालों का विवाद होने लगा. बाबूलाल ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो घोड़ेवालों ने बाबूलाल को अकेला देख कर सैलानियों के सामने मारना पीटना शुरू कर दिया. बाबूलाल के पिटे जाने की सूचना नाविकों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इस पूरे घटना की जांच हो रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version