अमित शाह पहुंचे बंगाल, पार्टी को राज्य में मजबूत करने का लक्ष्य

Amit Shah, West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बंगाल पहुंचे. बुधवार रात करीब 9:20 बजे कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका विमान पहुंचा. वहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 4, 2020 9:52 PM

कोलकाता (आनंद सिंह): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बंगाल पहुंचे. बुधवार रात करीब 9:20 बजे कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका विमान पहुंचा. वहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने उनका स्वागत किया.

हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे थे. ढोल-ताशा, गाजा-बाजा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उनका स्वागत किया. नेताओं में राहुल सिन्हा, अनुपम हाजरा व अन्य शामिल थे. पटाशपुर में मारे गये भाजपा समर्थक मदन घोरोई के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. मदन घोरोई की मौत की वह सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं.

इस सिलसिले में मदन के परिजनों ने एयरपोर्ट पर श्री शाह से बात भी की. एयरपोर्ट पर नेताओं व कुछ कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद श्री शाह न्यू टाउन स्थित वेस्टिन होटल में रात्रि निवास के लिए चले गये. गुरुवार को श्री शाह सुबह 10:15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बांकुरा रवाना होंगे.

Also Read: अमित शाह के बंगाल पहुंचने से ठीक पहले ममता बनर्जी ने 25 हजार शरणार्थी परिवारों को दिया भूमि का अधिकार

सुबह 11:10 बजे बांकुरा हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. वहां से वह सड़क मार्ग से पुआबागान इलाके में जायेंगे, जहां बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. सुबह 11:50 बजे से दोपहर 1:20 तक वह बांकुरा के रवींद्र भवन में सांगठनिक बैठक करेंगे.

इसके बाद वह चतुर्डिही गांव जायेंगे, जहां आदिवासी समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति के घर भोजन करेंगे. दोपहर तीन बजे वह फिर से रवींद्र भवन लौटेंगे और सामाजिक संगठनों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. गुरुवार रात को ही वह कोलकाता लौट आयेंगे. रात को वह वेस्टिन होटल में ही रहेंगे. वहीं बीएसएफ अधिकारियों के साथ वह बैठक भी करेंगे.

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह दक्षिणेश्वर मंदिर जायेंगे. इस दिन 11 बजे टालीगंज में पद्म भूषण पंडित अजय चक्रवर्ती से मुलाकात करेंगे. वहां से वह करीब 11:30 बजे इजेडसीसी पहुंचेंगे और सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को ही न्यू टाउन के आदर्श पल्ली स्थित मतुआ संप्रदाय से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता नवीन विश्वास के घर वह भोजन करेंगे. श्री शाह शुक्रवार को ही दिल्ली लौट जायेंगे.

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले ममता बनर्जी को हाइकोर्ट का झटका, ‘भाजपा कार्यकर्ता’ के शव का अंत्यपरीक्षण फिर से कराने का आदेश

माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी को मजबूत करना ही श्री शाह का लक्ष्य है. इसके अलावा वह पार्टी के साथ आदिवासी समाज के लोगों को भी मजबूती के साथ जोड़ना चाहते हैं. नागरिक समाज के विशिष्ट लोगों में भाजपा की पैठ को शक्तिशाली करने की दिशा में भी वह कार्य कर रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version