भाजपा सांसद हेमा मालिनी बोलीं- ‘अगला चुनाव मथुरा से ही लड़ूंगी, दूसरी सीट से लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं’

मथुरा संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में किसी अन्य चेहरे के भाजपा प्रत्याशी बनने की संभावनाओं को सांसद हेमा मालिनी ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें ​टिकट देती है, तो वह मथुरा से ही चुनाव लड़ना पंसद करेंगी.

By Sanjay Singh | June 6, 2023 9:12 AM

Mathura: प्रदेश की मथुरा लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा (BJP) सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक बार फिर मथुरा से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. भाजपा सांसद ने कहा कि अगर उन्हें अगला चुनाव लड़ना हुआ, तो वे मथुरा से ही लड़ेंगी, किसी अन्य सीट से लड़ने का प्रस्ताव कतई स्वीकार नहीं करेंगी.

भाजपा सांसद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों के जिक्र के दौरान ये बात कही. उन्होंने एक बार फिर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी उन्हें इसका मौका देती है तो क्या दिक्कत हो सकती है. हालांकि मैं मथुरा से ही चुनाव लड़ना पसंद करूंगी.

सांसद सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण और उनके भक्तों से अथाह प्यार है और वे उनकी सेवा करना चाहती हैं. इसीलिए वह मथुरा से ही चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि जिस प्रकार मोदी सरकार ने बीते नौ वर्षों में देश की जनता के भले के लिए अनेक योजनाएं लागू कर उन्हें राहत पहुंचाने के काम किए हैं, जनता उन्हें अगले चुनाव में अवश्य जिताएगी.

Also Read: UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, तबादला नीति को मिल सकती है हरी झंडी

हेमा मालिनी ने वर्ष 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर मथुरा लोकसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की है. इसके पहले वह राज्यसभा की भी सदस्य रह चुकी हैं. बीते दिनों में मथुरा सीट से कई अन्य नामों के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा काफी हुई है, जिसके बाद अब हेमा मालिनी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.

सीआईआरजी की ब्रांड एंबेसडर के प्रस्ताव को किया स्वीकार

इसके साथ हेमा मालिनी केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मखदूम की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी. उन्होंने संस्थान के निदेशक के इस प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. सांसद ने सीआईआरजी के कार्यक्रम में कहा कि संस्थान किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है. बकरी पालन किसानों की आय को दोगुना करने का बेहतर विकल्प है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में बकरी पालन रोजगार का बेहतर साधन है.

Next Article

Exit mobile version