ठेका कर्मियों के लिए खुशखबरी! कोल इंडिया प्रबंधन ने बढ़ाया वेतन, लाभान्वित होंगे 90 हजार मजदूर

कोल इंडिया प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के वेतन में 389 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. अब ठेका मजदूरों को न्यूनतम 1176 रुपया व अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन बेसिक मिलेगा. इसके साथ बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | October 17, 2023 9:51 AM

बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व अन्य सहायक कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के वेतन में 389 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. अब ठेका मजदूरों को न्यूनतम 1176 रुपया व अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन बेसिक मिलेगा. इसके साथ बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान किया जायेगा. इस आलोक में सोमवार को कोल इंडिया के जीएमपी गौतम बनर्जी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. निदेशक मंडल (एफडी) ने 25 सितंबर को आयोजित 458 वीं बैठक में ठेका मजदूरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा में संशोधन के लिए राष्ट्रीय वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यू-11) के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाइ पावर कमेटी (एचपीसी) द्वारा की गई सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी है.

इसके मुताबिक नौ अगस्त 2023 से ठेका कर्मियों को बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलेगा. वहीं अंडर ग्राउंड भत्ते सहित अन्य नियम और शर्तें यथावत हैं. कोल इंडिया के इस निर्णय ने बीसीसीएल के 6,110, सीसीएल के 6,461 व इसीएल के 7,045 समेत कोल इंडिया के करीब 90 हजार ठेका मजदूर लाभान्वित होंगे. बता दें कि वर्तमान में वीडीए छोड़ अनस्किल्ड ठेका कर्मियों को 787 रुपया, सेमी स्किल्ड को 817 रुपया, स्किल्ड को 847 व हाइ स्किल्ड ठेका कर्मियों को 877 रुपया प्रतिदिन का बेसिक मिलता है, जबकि वीडीए जोड़ उन्हें क्रमश: 1042 रुपया, 1082 रुपया, 1122 रुपया व 1162 रुपया प्रतिदिन का वेतन मिलता रहा है.

ठेका मजदूरों की श्रेणी व प्रतिदिन का संशोधित वेतन

  • श्रेणी                                                 वेतन (बेसिक)

  • अनस्किल्ड (अकुशल)                         1176.00

  • सेमी स्किल्ड (अर्ध-कुशल/पर्यवेक्षक) 1206.00

  • स्किल्ड (कुशल)                         1236.00

  • हाइ स्किल्ड (अत्यधिक कुशल)             1266.00

(नोट : बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान होगा )

Also Read: धनबाद के डेंजर जोन में रहनेवाले 548 परिवारों को 31 दिसंबर तक शिफ्ट कराने का कोयला सचिव ने BCCL को दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version