Gmail चलेगा अब आपके स्मार्टवॉच में भी, Google ने अपग्रेड किया WearOS

how to use gmail on smartwatch - गूगल के नये फीचर आप कई जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल, वियर ओएस के लिए जीमेल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | October 15, 2023 3:53 PM
undefined
Gmail चलेगा अब आपके स्मार्टवॉच में भी, google ने अपग्रेड किया wearos 6

Google ने ई-मेल को कंप्यूटर और स्मार्टफोन की स्क्रीन से निकालकर आपकी कलाई पर दिखाने का इंतजाम कर दिया है. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टवॉच पहनते हैं, तो गूगल ने जीमेल और गूगल कीप के लिए अलग से ऐप लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच के लिए ऐप लाइव भी हो गया है. हालांकि, नया ऐप Wear OS 4 से ऊपर के वर्जन पर ही काम करेगा.

Gmail चलेगा अब आपके स्मार्टवॉच में भी, google ने अपग्रेड किया wearos 7

गूगल अपने वियर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के लिए जीमेल ऐप जारी कर रहा है. इस फीचर के जरिये अब स्मार्टवॉच पर भी जीमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. वियर ओएस के लिए जीमेल ऐप की पहली बार घोषणा मई में आयोजित गूगल आइ/ओ में की गई थी.

Also Read: Google Chrome यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, अपना ब्राउजर तुरंत करें अपडेट
Gmail चलेगा अब आपके स्मार्टवॉच में भी, google ने अपग्रेड किया wearos 8

गूगल के नये फीचर आप कई जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल, वियर ओएस के लिए जीमेल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Gmail चलेगा अब आपके स्मार्टवॉच में भी, google ने अपग्रेड किया wearos 9

अपने स्मार्टवॉच में ऐसे डाउनलोड करें जीमेल ऐप

स्मार्टवॉच में जीमेल ऐप डाउनलोड करने के लिए पहले यह सुनिश्चित करें कि वॉच वियर ओएस 4 या फिर इससे आगे के वर्जन पर चल रही हो. इसके बाद स्मार्टवॉच में गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलें.

Also Read: Google Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro हुए लॉन्च, यहां पाएं कीमत, फीचर्स और बुकिंग की पूरी डिटेल्स
Gmail चलेगा अब आपके स्मार्टवॉच में भी, google ने अपग्रेड किया wearos 10

अब प्ले स्टोर खुलने पर सबसे ऊपर सर्च बटन पर टैप करें और जीमेल टाइप करें. सर्च रिजल्ट में जीमेल विकल्प पर टैप करें और इसे इंस्टॉल करें. इंस्टॉल होने के बाद ऐप स्मार्टवॉच से जुड़े गूगल अकाउंट से ऑटोमैटिक तरीके से कॉन्फिगर हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version