गिरिडीह : युवक का अपहरण कर मांगी 10 लाख की रंगदारी, एक्टिव हुई पुलिस तो छोड़कर भागे

राधिका देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि उसका पुत्र मिथिलेश मंडल मंगलवार को सुबह 9 बजे यह कहकर निकला था कि जरूरी काम से जा रहा है. इसके बाद वह अपनी बाइक (केएच 11 एके 9643) से डुमरी के लिए निकला था.

By Mithilesh Jha | December 20, 2023 2:58 PM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले में पुलिस की तत्परता से किडनैपिंग की कोशिश नाकाम हो गई. पुलिस की घेराबंदी देख अपहरणकर्ता जिस युवक का अपहरण कर ले जा रहे थे, उसे छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिसमें युवक का अपहरण किया था. गिरिडीह पुलिस ने सिर्फ तीन घंटे में किडनैपिंग की इस गुत्थी को सुलझा लिया. युवक की किडनैपिंग की कोशिश करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर गांव से जुड़ा है. गांव की राधिका देवी, पति जितेंद्र मंडल उर्फ गुड्डू मंडल ने अहिल्यापुर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मिथिलेश मंडल की किडनैपिंग होने की जानकारी पुलिस को दी. आवेदन देने वाली राधिका देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि उसका पुत्र मिथिलेश मंडल मंगलवार को सुबह 9 बजे यह कहकर निकला था कि जरूरी काम से जा रहा है. इसके बाद वह अपनी बाइक (केएच 11 एके 9643) से डुमरी के लिए निकला था.

मिथिलेश की पत्नी को फोन करके मांगी 10 लाख की रंगदारी

इसके बाद शाम करीब 5 बजे उसके पुत्र मिथिलेश मंडल की पत्नी अंजली देवी के मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले शख्श ने कहा कि मिथिलेश मंडल का अपहरण कर लिया गया है. यदि उसकी सलामती चाहते हो, तो 10 लाख रुपए लेकर तुरंत डुमरी पहुंचो. अगर नहीं आए, तो उसकी हत्या कर देंगे. मामले की जानकारी मिलते ही गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले कांड दर्ज किया. फिर मामले की छानबीन शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तुरंत ही एक टीम का गठन किया, जिसमें एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ सरिया-बगोदर नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद, गांडेय अंचल के पुलिस निरीक्षक मो कमाल खान, अहिल्यापुर के थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह समेत सरिया, बगोदर और डुमरी थाना की पुलिस को इलाके में सघन छापेमारी करते हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और अपहरण किए गए युवक को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Jharkhand Crime News: गिरिडीह के बगोदर में जमीन कारोबारी का अपहरण, हवाई फायरिंग कर फैलायी दहशत

इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की तैयारी

इसके बाद पुलिस की टीम इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इसके बाद किडनैपरों ने पुलिस की दबिश के बाद अपहृत युवक मिथिलेश मंडल को बगोदर थाना क्षेत्र के औरा के पास छोड़ कर फरार हो गया. वहीं, जिस कार से युवक का अपहरण किया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Also Read: गिरिडीह : मॉर्निंग वॉक के दौरान गायब हुआ चौकीदार, शराब माफियाओं पर अपहरण करने की आशंका

Next Article

Exit mobile version