शुक्रवार को इक्वाडोर ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया. इस ड्रॉ के बाद इक्वाडोर और नीदरलैंड के दो-दो मैच में चार-चार अंक हो गये. दोनों टीमें ग्रुप-ए में शीर्ष दो में हैं. सेनेगल के दो मैच में तीन अंक हैं. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप का मेजबाज कतर का दो मुकाबलों में खाता नहीं खुला है. अब इक्वाडोर का मुकाबला सेनेगल और कतर का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.
इससे पहले नीदरलैंड की ओर से मैच के छठे मिनट में कोडी गैक्पो ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. पहले हाफ तक नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे रही. दूसरे हाफ के 49वें मिनट में इक्वाडोर की ओर से एनर वेलेंशिया ने बराबरी का गोल किया. इक्वाडोर का मुकाबला अब मंगलवार को सेनेगल से होगा और उसे दूसरे दौर में जाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. वहीं डच टीम मेजबान कतर से खेलेगी.
इससे पूर्व खेले गये मुकाबले में सेनेगल ने मेजबान कतर को 3-1 से पराजित किया. टूर्नामेंट में यह कतर की लगातार दूसरी हार थी. सेनेगल टीम ने अपने अभियान को इस जीत के साथ ढर्रे पर लाया. स्ट्राइकर बुलाये डिया ने कतर के डिफेंडर बुआलेम खाउखी की गलती का फायदा उठा कर पहला गोल कर दिया.
फमारा डी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में टीम की बढ़त दुगुनी कर दी. कतर के लिए सब्स्टीट्यूट मोहम्मद मुंतारी ने एक गोल दागा, लेकिन छह मिनट बाद ही बाम्बा डिऐंग ने गोल करके सेनेगल को 3-1 से बढ़त दिला दी.
विश्व कप 2010 की मेजबान दक्षिण अफ्रीका ग्रुप चरण से बाहर होने वाली अकेली मेजबान टीम थी. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन मैचों में से एक जीता और एक ड्रॉ खेला था. कतर ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी पर 220 अरब डॉलर खर्च किये हैं, लेकिन एक विश्व स्तरीय फुटबॉल टीम नहीं उतार सका.