आगरा में ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर धड़ से अलग किया बहू का सिर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा में ससुर ने अपनी बहू को कुल्हाड़ी से काट दिया है. बहू का कुल्हाड़ी से सिर अलग कर दिया, जिससे बहू की मौत हो गई. उसके बाद आरोपी ससुर के घर के बाहर जाकर बैठ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar | June 27, 2023 3:18 PM

आगरा. आगरा के किरावली क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी बहू को कुल्हाड़ी से काट दिया. बहू का कुल्हाड़ी से सिर अलग कर दिया, जिससे बहू की मौत हो गई. उसके बाद आरोपी ससुर के घर के बाहर जाकर बैठ गया. जब घर के अन्य लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध किया तो ससुर ने कई लोगों के ऊपर हमले की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के कारणों की जानकारी में जुटी हुई है.

ससुर ने कुल्हाड़ी से किया हमला

जानकारी के अनुसार किरावली थाना के गांव मलिकपुर में रघुवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहता है. रघुवीर सिंह के दो बेटे हैं. बड़े बेटे की मौत हो चुकी है. छोटा बेटा गौरव यूपी पुलिस में तैनात है और इस समय फर्रुखाबाद में है. गौरव की पत्नी प्रियंका गांव में रहती है. आज सुबह 07 बजे प्रियंका घर में काम कर रही थी और खाना बना रही थी. इसी दौरान उसका ससुर रघुवीर सिंह कुल्हाड़ी लेकर आया.

कुल्हाड़ी से प्रहार कर बहू की गर्दन किया अलग

अचानक से उसने प्रियंका की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ी. इसके बाद ससुर ने कई प्रहार किए. इससे प्रियंका की गर्दन अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान कमरे में से निकली बड़े बेटे की बहू ने जब यह सब देखा तो उसने शोर मचा दिया. ससुर रघुवीर बड़ी बहू को भी मारने के लिए दौड़ा और उसके भी ऊपर प्रहार किया. जिससे उसकी चोट आ गई. लेकिन बहू कैसे भी जान बचा कर घर से भाग गई.

Also Read: अलीगढ़ में दारोगा के कारनामे से परेशान महिला ने एसपी से लगाई गुहार, बोली- आधी रात को फोन कर बुलाता है चौकी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रघुवीर बहू की हत्या करने के बाद अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठ गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी इस हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version