Lal Singh Chaddha देखने के लिए शाहरुख खान को करनी होगी आमिर खान की ये शर्त पूरी, किंग खान ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म पठान का टीज़र रिलीज करने के बाद ट्विटर पर 10 मिनट का आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा लाल सिंह चड्ढा देखी क्या?

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 7:17 AM

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का बीते दिन रिलीज डेट अनाउंस हुआ. जिसके बाद से फैंस फिल्म के बारे में जानने के लिए काफी बेताब हो गए. शाहरुख के लुक की तारीफ फिल्म में हो रही है. किंग खान के अलावा मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. अनाउंसमेंट के बाद एक्टर ने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जुड़ा सवाल पूछ लिया.

लाल सिंह चड्ढा को लेकर सवाल

दरअसल, शाहरुख खान ने फिल्म पठान का टीज़र रिलीज करने के बाद ट्विटर पर 10 मिनट का आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा लाल सिंह चड्ढा देखी क्या? इसपर किंग खान ने मजेदार जवाब हुए लिखा, अरे यार आमिर कहता है कि पहले पठान दिखा.

फैन ने पूछा ये सवाल

ट्विटर पर एक अन्य फैन ने शाहरुख खान से पूछा, शाहरुख कहां गायब रहते हो डियर, फिल्मों में आया करो, खबरों में नहीं. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ओके आगे खबरदार रहूंगा. वहीं, एक और फैन ने पूछा, सर आपको पठान के बाल लंबे करने में कितना समय लगा? उम्मीद करता हूं कि आपने एक्सटेंशन का उपयोग नहीं किया है, या आपने किया है? इस पर एक्टर ने कहा, भाई जब मेरी जैसी जुल्फे हो तो टाइम नहीं लगता, घर की खेती है ना.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि बीते दिन शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मुझे पता है कि देर हो चुकी है… लेकिन तारीख याद रखना… पठान का समय अब शुरू होता है…25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.

Also Read: शाहरुख खान की ‘Pathaan’ इस दिन होगी रिलीज, टीजर देख बोले फैंस- जश्न मनाओ! किंग खान वापस आ रहे हैं…