Shah Rukh Khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली Y Plus की सिक्योरिटी, जानें वजह

शाहरुख खान के लिए ये साल काफी खास रहा है. शाहरुख की दो फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ताबड़तोड़ कमाई की. इस बीच सुनने में आ रहा है कि किंग खान को मुंबई पुलिस ने वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है. चलिए आपको बताते है पूरा मामला.

By Divya Keshri | October 9, 2023 7:37 AM
undefined
Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 11

शाहरुख खान इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. किंग खान की दो मूवी पठान और जवान इस साल रिलीज हुई और दोंनो फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की. अब फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे है.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 12

अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान को मुंबई पुलिस ने वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है. एक्टर के साथ हर समय छह पुलिस कमांडो और उनके बॉडीगार्ड रहेंगे. इसके अलावा पुलिस सशस्त्र अंगरक्षक, एक प्रशिक्षित वीआईपी सुरक्षा यूनिट उनके साथ रहेगी.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 13

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को इस साल आई उनकी दो फिल्मों – पठान और जवान – की सफलता के बाद कई धमकियां मिली हैं. खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी जान को खतरा काफी बढ़ गया है.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 14

इस वजह से शाहरुख खान को Y प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. एक्टर अपनी सुरक्षा का खर्च उठाएंगे. वहीं, उनके घर मन्नत पर हर समय चार सशस्त्र पुलिसकर्मी भी रहेंगे.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 15

शाहरुख खान को पूरे भारत में सुरक्षा दी जाएगी और वे एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 16

शाहरुख खान के अलावा, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकियों के बाद में वाई-प्लस सुरक्षा मिली है. बता दें कि किंग खान की सुरक्षा के लिए पहले सिर्फ दो पुलिस कांस्टेबल थे.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 17

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दुनियाभर में 1103.27 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस बारे में हाल ही में फिल्म निर्माण कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने जानकारी दी थी.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 18

मेकर्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ”भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘जवान’ दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.’’

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 19

एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति ने अहम रोल निभाया था. फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दुनियाभर में रिलीज हुई थी.

Shah rukh khan की जान पर मंडराया खतरा! किंग खान को मिली y plus की सिक्योरिटी, जानें वजह 20

उम्मीद है कि जवान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 5वें सप्ताहांत के अंत तक 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. हालांकि फिल्म ने 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version