2023 के साथ ही इन 8 कारों ने भी कह दिया अलविदा! अब नए अवतार में मचाएंगी धमाल
बीते कुछ सालों में पॉपुलर कारों की बिक्री में तेजी गिरावट आती चली गई और नतीजा यह निकला कि साल 2023 में वाहन निर्माता कंपनियों को ऐसी कारों की बिक्री को ही बंद करना पड़ा.
Popular Car Production Stop in 2023 in India: साल 2023 ने अब अलविदा कह दिया है. इसी के साथ भारत के नौ पॉपुलर कारों ने भी हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. साल 2023 इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों के लिए बेहतरीन साबित हुआ. टाटा मोटर्स, होंडा, हुंडई, किआ, मारुति, महिंद्रा समेत कई देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों पर लोग टूट पड़े. इस कारण यह रहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई ने लोगों के हौसले को पस्त कर दिया. भविष्य की घबराहट में लोगों ने आईसीई आधारित गाड़ियों को खरीदने के बजाए नए अवतार में आने वाली कारों पर अपना फोकस बढ़ा दिया. यही वजह रही कि बीते कुछ सालों में पॉपुलर कारों की बिक्री में तेजी गिरावट आती चली गई और नतीजा यह निकला कि साल 2023 में वाहन निर्माता कंपनियों को ऐसी कारों की बिक्री को ही बंद करना पड़ा. आइए, जानते हैं कि साल 2023 के दौरान किन-किन पॉपुलर कारों ने हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने कार्निवल के पुराने मॉडल की बिक्री को साल 2023 में बंद कर दिया है. अब कंपनी इसके बदले किआ कार्निवल फेसलिफ्ट को बाजार में उतारी जाएगी. उम्मीद है कि किआ मोटर्स अप्रैल 2024 में कार्निवल फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है. बाजार में आने के बाद इसकी शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये हो सकती है.
Also Read: Kia ने बनाई टाटा नैनो से मिनी और ऑल्टो से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर 200km की रेंज होंडा सिटीहोंडा सिटी फाइव सीटर सेडान कार है, जिसकी भारत के एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 11.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.11 लाख रुपये तक जाती है. 1498 सीसी इंजन वाली यह कार कुल नौ वेरिएंट में बेची जाती रही है. हुंडई वरना के अपडेटेड मॉडल को बाजार में आने के बाद इस कार की डिमांड कम होने के बाद कंपनी ने इसकी बिक्री बंद करने का फैसला किया है. अब कंपनी इस मॉडल की हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी में जुट गई है.
होंडा जैजसाल 2023 में बाजार से आउट होने वाली कारों की लिस्ट में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार होंडा जैज की बिक्री भी बंद कर दी गई है. मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 जैसी कारों को बाजार में आने के बाद इसकी डिमांड में काफी गिरावट आ गई. इसलिए कंपनी ने इसकी बिक्री बंद करने का फैसला किया है.
स्कोडा की सुपर्ब और ऑक्टाविटाइसके अलावा, साल 2023 में अलविदा करने वाली कारों में स्कोडा की दो कारों का भी नाम आता है. इनमें स्कोडा सुपर्ब और स्कोडा ऑक्टाविटा भी शामिल हैं. भारत में अब स्कोडा की केवल स्लाविया सेडान कार की बिक्री की जाती है.
Also Read: इतनी बड़ी लग्जरी है Kia की ये फेसलिफ्ट कार, इसके आगे 5 स्टार होटल फेल! निसान किक्सइसके साथ ही, साल 2023 के साथ ही अलविदा कहने वाली कारों में निसान और महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी गाड़ियां शामिल हैं. निसान इंडिया ने साल 2023 में अपनी पावरफुल पॉपुलर एसयूवी निसान किक्स को मार्केट से आउट करने का फैसला किया है.
महिंद्रा केवीयू 100 एनएक्सटीइसके अलावा, भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी अपनी एसयूवी कार केयवी100 एनएक्सटी की बिक्री को बंद कर दिया है. फिलहाल, इस कार को नए अवतार में आने की संभावना नहीं है.
Also Read: यूपी ना बिहार… बाजार लूटने आई है Maruti Suzuki की ये CNG कार! मारुति सुजुकी 800भारत में साल 2023 के दौरान जिन पॉपुलर कारों की बिक्री को बंद किया है, उसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी डिमांड में कमी आना है. इन कारों में मारुति सुजुकी 800 टॉप पर है. यह कार 14 दिसंबर 1983 को बाजार में उतारी गई थी. ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकाम रहने पर मारुति सुजुकी इंडिया ने इस पॉपुलर कार को बंद कर दिया.
Also Read: किलर लुक में आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार, Tesla को खदेड़कर लेगी दम