Dussehra 2022: धनबाद में जलेगा 65 फीट ऊंचा रावण, आज शाम होगा दहन

कोयलांचल में रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. 30 फीट से लेकर 65 फीट ऊंचे रावण का पुतला विभिन्न क्षेत्रों में बनाया जा रहा है. पांच अक्टूबर को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है.

By Samir Ranjan | October 5, 2022 8:56 AM

Dussehra 2022: शारदीय नवरात्रि के साथ असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा की तैयारियां तेज हो गयी है. रावण का पुतला तैयार कराया जा रहा है. जिले में 40 से 65 फीट तक का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. समितियां पुतला के निर्माण में एक लाख से चार लाख रुपये तक खर्च कर रही है.

धनबाद क्लब : यहां 40 फीट के रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. पांच अक्तूबर की शाम करीब छह बजे पुतला दहन होगा. इसमें करीब एक लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. इसकी तैयारी चल रही है. समिति के सचिव डॉ प्रणव पूर्वे ने बताया कि 2019 से आयोजन होता आ रहा है. कोविड के कारण दो साल आयोजन नहीं किया गया है. इस बार फिर से आयोजन किया जा रहा है.

भूली बी ब्लॉक : यहां 30 फीट का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. बी ब्लॉक श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. 40 हजार रुपये की लागत से रावण का पुतला बनेगा. कमेटी के सचिव गुड्डा आर्या, संचालक गौरव पांडेय, कोषाध्यक नीरज शर्मा आदि तैयार में जुटे है. वह बताते है कि आंबेडकर चौक के समीप स्थित मंगलाचंडी दुर्गा मंदिर प्रांगण में पांच की शाम छह बजे रावण का पुतला दहन होगा. आयोजन का 20वां साल है.

कांड्रा : सार्वजनिक दुर्गा-काली पूजा समिति की ओर से कांड्रा के हाइ स्कूल मैदान में रावण दहन किया जायेगा. यहां 40 फीट ऊंचा व 12 फीट चौड़ा पुतला बनाया जा रहा है. इसपर करीब एक लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. शाम में झांकी निकाली जाएगी. पांच बजे पुतला दहन किया जायेगा. कमेटी के जोगेंद्र महतो, आनंदो गोराई व विजय कुमार महतो पुतला दहन करेंगे.

Also Read: Durga Puja: CM हेमंत समेत झारखंड के अन्य राजनेताओं ने मां दुर्गा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

मलकेरा : श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति टाटा मलकेरा चैतूडीह कोलियरी में आयोजन होगा. 40 फीट ऊंचा व 20 फीट चौड़ा पुतला तैयार किया जायेगा. इसमें करीब एक लाख रुपये खर्च का अनुमान है. पांच सितंबर की शाम सात बजे पुतला दहन का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो रावण का पुतला दहन करेंगे.

सिंदरी शहरपुरा : चार लाख की लागत से बन रहा रावण

शिव मंदिर शहरपुरा में इस साल भी भव्य आयोजन तैयारी चल रही है.  शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी के सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष पुतला दहन का 55वां वर्ष है. यहां चार लाख की लागत से 65 फीट ऊंचा व 40 फीट चौड़ा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. झांकी निकाली जाती है. झांकी में राम बनने वाला पंकज कुमार सिंह पुतला दहन करेंगे. संध्या 5.45 बजे रावण दहन की जायेगा.

Next Article

Exit mobile version