धनबाद के निजी स्कूलों में एडमिशन की दौड़ शुरू, यहां देखें लिस्ट

नवंबर माह की शुरूआत के साथ ही अभिभावक अपने नौनिहालों के नामांकन के लिए स्कूलों का चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं. इस महीने से स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगते हैं. इस बार अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. यहां से आप स्कूलों के एप्लीकेशन की डिटेल्स जान सकते हैं.

By Rahul Kumar | November 2, 2022 1:06 PM

नवंबर माह की शुरूआत के साथ ही अभिभावक अपने नौनिहालों के नामांकन के लिए स्कूलों का चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं. इस महीने से स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगते हैं. इस बार अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. सभी स्कूलों में नवंबर और दिसंबर महीने में नामांकन के लिए आवेदन भरे जाएंगे. धनबाद के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई स्कूलों ने डेट जारी कर दिया है. यहां से आप स्कूलों के एप्लीकेशन की डिटेल्स देख सकते हैं.

डी-नोबिली स्कूल में ऑनलाइन भरे जायेंगे फॉर्म

धनबाद में सबसे पहले नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में हुई है. यहां अक्तूबर महीने से ही नर्सरी में नामांकन प्रक्रिया जारी है. डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ में इस वर्ष केजी वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा. आवेदन फॉर्म का लिंक स्कूल के पोर्टल 15 नवंबर से उपलब्ध होगा. जबकि इस वर्ष आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. स्कूल के प्रिंसिपल जीटी केनेडी ने बताया कि आवेदन फॉर्म की कीमत 500 रुपये होगी.

डीपीएस में 15 दिसंबर तक करें आवेदन

दिल्ली पब्लिक स्कूल में नर्सरी क्लास में नामांकन के लिए 15 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि नामांकन के लिए आवेदन देने से पहले अभिभावकों को छह नवंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नामांकन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी क्लास में नामांकन के लिए 15 नवंबर से आवेदन फॉर्म मिलने लगेगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी.

धनबाद पब्लिक स्कूल केजी के लिए द्यइसी माह से मिलेगा फार्म

धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में नवंबर महीने में ही एलकेजी में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगेगा. आवेदन फॉर्म स्कूल के काउंटर से दिए जाएंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

द्वारिका मेमोरियल में 20 से मिलेगा फार्म

द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में 20 नवंबर से केजी वन में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगेंगे. आवेदन फॉर्म स्कूल के काउंटर से प्राप्त किए जा सकते हैं. स्कूल के प्रिंसिपल मदन कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए जल्द विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी. इनके साथ ही इसी महीने में कार्मेल स्कूल, जीजीपीएस, अपर्णा पब्लिक स्कूल, डॉ जेके सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद सिटी स्कूल में नामांकन प्रक्रिया होगा.

28 से डीएवी कोयला नगर में मिलेगा फॉर्म

डीएवी कोयलानगर में केजी वन में नामांकन के लिए 28 नवंबर से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा. स्कूल के प्रिंसिपल एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि अभिभावकों आवेदन देने के लिए अगले सात दिनों तक दिया जाएगा. आवेदन देने की अंतिम तिथि चार नवंबर होगी.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 15 दिसंबर से आवेदन

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दिसंबर महीने में केजी वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. स्कूल के प्रिंसिपल ने सुमंत मिश्रा ने बताया कि आवेदन फॉर्म का लिंक स्कूल के पोर्टल पर 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version