दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश की मुश्किलें नहीं हुई कम, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश की अंतरिम ज़मानत याचिका खारिज को कोर्ट ने खारिज कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 8:03 AM

Drugs Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही. स्‍पेशल एनडीपीएस ने करिश्‍मा की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जुड़े ड्रग्स केस से संबंधित जांच में गिरफ्तारी के डर से करिश्मा प्रकाश ने पिछले साल अक्टूबर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीएस) अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की. जिसके बाद विशेष न्यायाधीश वीवी विडवांस ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी.

बॉम्बे हाई कोर्ट में कर सकती है अपील

वहीं, कोर्ट ने 25 अगस्त तक इस आदेश को स्थगित कर दिया है, ताकि वो बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील कर सकें. साथ ही 12 अगस्त और 19 अगस्त को 11 से 2 बजे के बीच जांच के लिए एनसीबी दफ़्तर जाने के लिए कहा है.

Also Read: Raj Kundra Case LIVE: राज कुंद्रा का समर्थन करने की वजह से गहना वशिष्ठ को मिल रही ये सजा, कहा- झूठा है रेप केस

ड्रग केस में ऐसे आया था करिश्मा का नाम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ड्रग्स एंगल में जांच जारी है. इस दौरान कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से पूछताछ की गई, जिसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी था. दीपिका का एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं, करिश्‍मा प्रकाश का नाम एक ड्रग पेडलर ने पूछताछ के दौरान लिया था.

20 से अधिक लोग हो चुके है गिरफ्तार

गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने अब तक ड्रग मामले में अपनी जांच के तहत 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती सहित अधिकांश आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.