Darbhanga Airport पर यात्रियों ने भींगकर पकड़ी Flight, रूट्स का विस्तार तो हुआ लेकिन सुविधाएं नदारद

darbhanga airport latest news: दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को भीगते हुए हवाई यात्रियों ने फ्लाइट पकड़ी. बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं के संग पैसेंजर टर्मिनल तक की दो सौ किलोमीटर तक कि दूरी पैदल तय करने को मजबूर थे. किसी तरह सिविल एंक्लेव पहुंचकर पैसेंजरों ने कपड़े बदले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 1:10 PM

दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को भीगते हुए हवाई यात्रियों ने फ्लाइट पकड़ी. बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं के संग पैसेंजर टर्मिनल तक की दो सौ किलोमीटर तक कि दूरी पैदल तय करने को मजबूर थे. किसी तरह सिविल एंक्लेव पहुंचकर पैसेंजरों ने कपड़े बदले. वही कई यात्री उसी अवस्था मे फ्लाइट पकड़ने को विवश थे.

हालांकि कई यात्री बरसाती पहने हुए थे, बावजूद बारिश से बच नहीं पाए. बता देते दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना औसतन दो हज़ार से अधिक पैसेंजर आवागमन करते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधा के मद्देनजर उनके बैठने के लिए टर्मिनल पर सीट भी उपलब्ध नहीं है. वर्तमान में बारिश के मौसम में यहां से हवाई यात्रा करना और मुश्किल हो गया है.

बारिश से बचाव के लिए लोग टर्मिनल पर भेड़ बकरियों की तरह किसी तरह समय गुजारते हैं. मालूम हो कि पिछले साल आठ नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत की गई थी. तब से एयरलाइंस के बढ़ोतरी के साथ- साथ रूटों का विस्तार किया गया, लेकिन हवाई यात्रियों की सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा गया.

लिहाजा मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बीच हवाई यात्री यहां से आवागमन करने को मजबूर है. उधर नागरिक सुविधा बहाल को लेकर प्रशासन की ओर से कई घोषणाएं की गई लेकिन धरातल पर अभी कोई कार्यवाही नहीं दिखाई पड़ी है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.लिहाजा मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बीच हवाई यात्री यहां से आवागमन करने को मजबूर है. उधर नागरिक सुविधा बहाल को लेकर प्रशासन की ओर से कई घोषणाएं की गई लेकिन धरातल पर अभी कोई कार्यवाही नहीं दिखाई पड़ी है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Also Read: Ban on flights from india: फिर बढ़ा खतरा तो इस देश ने भारत समेत 24 देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version