Cyber Crime: तकनीकी सपोर्ट के नाम पर विदेशियों से वसूलते थे पैसे, बंगाल पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

Cyber Crime News: दर्जनों मोबाइल जब्त किये गये हैं, जिसमें स्क्रीन टच मोबाइल फोन से अधिक की-पैड वाले फीचर फोन शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने तीन कंप्यूटर, सीपीयू समेत कई तरह के उपकरण जब्त किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 10:59 PM

Cyber Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे सॉल्टलेक सेक्टर फाइव में फिर एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने साइबर क्राइम थाने की मदद से सोमवार रात संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कॉल सेंटर से कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया.

दर्जनों मोबाइल जब्त

वहां से दर्जनों मोबाइल जब्त किये गये हैं, जिसमें स्क्रीन टच मोबाइल फोन से अधिक की-पैड वाले फीचर फोन शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने तीन कंप्यूटर, सीपीयू समेत कई तरह के उपकरण जब्त किये हैं.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम हावड़ा के संध्या बाजार का गौरव ब्रिजवासी (22), हावड़ा के शिवपुर का तौकीर राजा (20), हावड़ा के शिवपुर निवासी हर्ष दधीचि (20), बेनियापुर के तीन लोग अहमद रेजा (26), शेख शाबाज (28), समीर अहमद (23), महिषबाथान निवासी रमन कुमार सिंह (41), सेठ बागान का विक्रम साव (20), चुचुड़ा का जीत पाल (18), इंटाली का मोहम्मद इरफान (28), भाटपाड़ा का बिल्टू कुंडू (28), न्यू मार्केट का ऋतिक कुमार महतो (18), तालतला का मोहम्मद हुसैन (19) हैं.

तकनीकी सपोर्ट के नाम पर बनाते थे शिकार

बताया जाता है कि सेक्टर फाइव के डीएन 30 स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल पर अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. यहां से विदेशी नागरिकों से तकनीकी सपोर्ट के नाम पर ठगी की जाती थी. खासकर यूएसए, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस और बेल्जियम के लोगों को अधिक शिकार बनाते थे.

इस तरह करते थे विदेशियों से ठगी

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि विदेशियों से ठगी करने के लिए युवक-युवतियों को विशेष रूप से नौकरी पर रखने के दौरान उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी. विदेशियों के साथ उनकी बातचीत को विश्वसनीय बनाने और लोगों को आसानी से झांसे में लेने के लिए उन्हें एक स्क्रिप्ट के जरिये अभ्यस्त करवाया जाता था, ताकि बातचीत के दौरान वे आसानी से विदेशियों को झांसे में ले सकें. तकनीकी सपोर्ट के नाम पर उनके कंप्यूटर को हैक करके फिर उसे ठीक करने के लिए मोटी रकम लेते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version