झारखंड: प्रतिबिंब एप से पुलिस के हत्थे चढ़े छह साइबर अपराधी, चार महीने में गिरिडीह से 172 ठग अरेस्ट

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब एप के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिमकार्ड के जरिए अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ गांव में छिप कर फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. टीम का गठन कर छापेमारी की गयी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

By Guru Swarup Mishra | January 18, 2024 3:46 PM

गिरिडीह, मृणाल कुमार: साइबर अपराध पर लगाम लगाने की कवायद की जा रही है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इस बीच साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ गांव में छापेमारी कर छह शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ का अभिषेक कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, धनबाद के टुंडी का सूरज कुमार मंडल, निमियाघाट का दीपक साव और पश्चिम बंगाल के पुरूलिया का उज्जवल सिंह शामिल है. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 38 सिमकार्ड, 8 एटीएम, 2 पासबुक, 3 चेबुक और 1 बाइक बरामद किया है. ये जानकारी गुरुवार को गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.

कैसे हुई गिरफ्तारी

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब एप के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिमकार्ड के जरिए अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ गांव में छिप कर फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम में पुअनि रौशन कुमार, सअनि गौरव कुमार, सअनि गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सुरेश यादव को शामिल किया गया. टीम ने जब पंनचटांड़ गांव में पहुंच कर छापेमारी की तो कुछ साइबर अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस जवानों ने खदेड़कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: झारखंड: बम से घर को उड़ाने की नक्सली कोशिश नाकाम, बाल-बाल बचा परिवार, पोस्टर चिपकाकर जान मारने की धमकी

चार माह में 172 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य कर रही है. इस अभियान में पिछले चार माह में गिरिडीह पुलिस ने कुल 172 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा इन साइबर अपराधियों के पास से 392 मोबाइल, 477 सिमकार्ड, 154 एटीएम-पासबुक, 10 चेकबुक, 17 पैनकार्ड, 14 आधार कार्ड, 27 वाहन, 3 आईपैड, 2 लैपटॉप और 14,37,310 रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस 229 सिमकार्ड को अबतक बंद करा चुकी है और 680 आईएमईआई नंबर को बंद कराया जा चुका है.

Also Read: School Holidays: झारखंड में कड़ाके की ठंड, स्कूली बच्चों की तबीयत हो रही खराब, अभिभावक ‍‍संघ ने की ये मांग

Next Article

Exit mobile version