Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव में 96 प्रतिशत मतदान, आज होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2021 8:56 AM

Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं ने जमकर वोटिंग की. 96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आज 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

96 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ. कलेक्ट्री और दीवानी से 2099 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 2032 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटिंग प्रतिशत 96 रहा. मत पेटिकाओं को सील कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी तैनात की गई. आज 23 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से मतगणना शुरू होगी. 50-50 के बक्सों की मतगणना 41 राउंड में होगी. देर शाम तक परिणाम घोषित होंगे.

इनके भविष्य का आज होगा फैसला

सन्तोष कुमार वशिष्ठ एडवोकेट, रनवीर सिह एड., जगदीश सारस्वत एड, कैलाश बाबू गुप्ता एड, चौधरी लक्ष्मण सिंह एड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु- संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, जवाहर लाल एड, संजय कुमार सहगल एड, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु- चेतन कुमार सिंह एड, हरिओम शर्मा एड, इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद, महासचिव पद, संयुक्त सचिव प्रशासन पद, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद हेतु खड़े हुए कई उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा.

Also Read: Aligarh News: 24 दिसंबर को साथा चीनी मिल का उद्घाटन, डीएम करेंगी पेराई सत्र का शुभारंभ

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version