साहिबगंज में कोरोना से जंग जीतकर लौटे तीन मरीज, अब तक 25 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ

जिले में एक ओर जहां दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजो के बढ़ने का सिलसिला जारी है. वही इस संक्रमण को हराकर कोरोना से जीतकर जिले के 25 संक्रमित मरीज कोविड अस्पताल से घर को लौट गए है. सोमवार को मिर्जाचौकी की एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग ठीक हुए है. सभी को सम्मान पूर्वक ताली बजाकर अस्पताल से विदा दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 7:53 AM

साहिबगंज : जिले में एक ओर जहां दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजो के बढ़ने का सिलसिला जारी है. वही इस संक्रमण को हराकर कोरोना से जीतकर जिले के 25 संक्रमित मरीज कोविड अस्पताल से घर को लौट गए है. सोमवार को मिर्जाचौकी की एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग ठीक हुए है. सभी को सम्मान पूर्वक ताली बजाकर अस्पताल से विदा दिया गया.

जिले में 62 एक्टिव मामले

पिछले जिले में दो नए संक्रमित मरीज मिला है. डीसी चितरंजन कुमार ने पुष्टि की है. दोनों मरीज मछुआ टोला राजमहल का निवासी हैं, जिनमें से एक 50 वर्षीय महिला तथा दूसरा 22 वर्षीय पुरुष है, दोनों पूर्व में कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ. दोनों संक्रमित मरीज़ों को कोरोना अस्पताल राजमहल शिफ़्ट किया गया तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है. जिले में कुल 89 संक्रमित मरीज है जिसमे 62 सक्रिय, 25 लोग स्वस्थ्य, 2 लोगों की मृत्यु हुई है.

Posted by: Pawan Singh