Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 95 नए केस रिपोर्ट

अलीगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां 24 घंटे में 95 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. साथ ही संक्रमितों आंकड़ा 246 के पार पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar | January 8, 2022 9:52 AM

Aliagrh News: अलीगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का डर बढ़ता ही जा रहा है. शहर में 24 घंटे में कोविड के 95 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जनवरी महीने में ही 7 दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 246 हो गई है, जबकि शहर में दो मामले ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं.

7 दिन में मिले 246 संक्रमित

अलीगढ़ में बीते 24 घंटे में 95 नए मामलों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. ये रहे जनवरी महीने में 7 दिन के आंकड़े…

  • 1 जनवरी- 6 कोरोना संक्रमित

  • 2 जनवरी- 7 कोरोना संक्रमित

  • 3 जनवरी- 8 कोरोना संक्रमित

  • 4 जनवरी- 36 कोरोना संक्रमित

  • 5 जनवरी- 18 कोरोना संक्रमित

  • 6 जनवरी- 65 कोरोना संक्रमित

  • 7 जनवरी- 95 कोरोना संक्रमित

22 पीएसी कर्मी सहित 95 नए कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में 22 संक्रमित मरीज 15वीं बटालियन पीएसी के हैं. इसके अलावा जेल रोड के 2 शिक्षक, दीनदयाल अस्पताल की एक महिलाकर्मी, इकरा कॉलोनी में 10 संक्रमित पाए गए. साथ ही गंगा एनक्लेव, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, खैर, समेत अलग-अलग जगहों से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि अभी तक कोई भी गंभीर रोगी सामने नहीं आया है.

Also Read: Prayagraj News: बेली अस्पताल में आज से सिर्फ कोविड मरीजों का होगा इलाज, OPD सेवाएं बंद
कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति

अलीगढ़ में मेडिकल कॉलेज, दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय, वरुण हॉस्पिटल, एसजेडी हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर है, जहां अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है. सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड हैं, जबकि दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में 300 बेड, वरुण हॉस्पिटल में 24 बेड, ऐसी आईडी हॉस्पिटल में 40 बेड हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version