WB : पीएम मोदी के साथ 20 दिसंबर को होगी ममता बनर्जी की बैठक, शामिल हाे सकते हैं अभिषेक बनर्जी भी

पश्चिम बंगाल को 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना के बाद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भी फंड का आवंटन बंद कर दिया है. वह पीएम मोदी के समक्ष बंगाल के बकाया फंड का मुद्दा उठायेंगी.

By Shinki Singh | December 16, 2023 6:34 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) रविवार को नयी दिल्ली के दौरे पर रवाना होंगी. अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चार दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जा रही हैं. अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वहां I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगी. इसके साथ ही 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी भी रहेंगे. इससे पहले राज्य के बकाया फंड को लेकर सांसद अभिषेक बनर्जी ने नयी दिल्ली में धरना दिया था. मुख्यमंत्री नयी दिल्ली दौरे के समय विपक्षी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी.

अभिषेक ने ही बंगाल बकाया आंदोलन को दिल्ली की सड़कों तक पहुंचाया

अभिषेक बनर्जी ही थे जिन्होंने बंगाल के बकाया आंदोलन को दिल्ली की सड़कों तक पहुंचाया था. अक्टूबर की शुरुआत में जब आंदोलन चल रहा था, ममता बनर्जी पैर की समस्याओं के कारण घर में थीं. हालांकि उन्होंने घर से अभिषेक बनर्जी को जरूरी निर्देश दिए थे. गांधी जयंती पर राजघाट पर धरना, अगले दिन जंतर – मंतर पर विरोध प्रदर्शन के बाद कृषि भवन अभियान, पुलिस कार्रवाई कुल मिलाकर, तृणमूल आंदोलन दिल्ली सहित राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर अपना प्रभाव पैदा करने में कामयाब रहा.दिल्ली से लौटने के बाद अभिषेक लगातार पांच दिनों तक राजभवन के उत्तरी गेट के सामने धरने पर बैठे रहे. राज्यपाल द्वारा समय दिए जाने के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया

Also Read: WB : कांकसा के मनरेगा की सूची में शामिल करोड़पति तृणमूल नेता को अभिषेक बनर्जी ने भेजा सौ दिन का बकाया
19 दिसंबर को I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में होंगी शामिल

मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को दिल्ली जायेंगी. 19 दिसंबर को ‘I-N-D-1-A ‘ गठबंधन की बैठक में शामिल होगी. अगले दिन यानी 20 दिसंबर को ममता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात है. मुख्यमंत्री ने पहले ही समय मांगा था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पहले ही बताया था कि प्रधानमंत्री ने 20 दिसंबर का समय दिया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था और पीएम ने 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे का समय दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से बंगाल के बकाया फंड का भुगतान नहीं कर रही है.

Also Read: Mamata Banerjee : इस हफ्ते ममता कैबिनेट में फेरबदल की संभावना… जानें मंत्रिमंडल में कौन होगा नया चेहरा

Next Article

Exit mobile version