CM हेमंत सोरेन साहिबगंज के पतना में ग्रामीणों से हुए रूबरू, लाेगों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

jharkhand news: साहिबगंज के पतना में सीएम हेमंत सोरेन लोगों से रूबरू हुए. इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया. सीएम ने कहा कि सरकार विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये सरकार की पहुंच पंचायत- पंचायत और गांव-गांव तक हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 6:27 PM

Jharkhand news: दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आये सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को धर्मपुर पतना में लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

गांव-गांव तक पहुंची सरकार की योजना

पतना में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण झारखंड में विकास की गति थोड़ी धीमी तो हुई, लेकिन सरकार विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सरकार की पहुंच पंचायत- पंचायत और गांव-गांव तक हुई है, जिससे कई जिलों में भारी बदलाव आया है और लोगों की समस्याएं काफी हद तक दूर हुई है.

ग्रामीणों के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनायी गयी है योजनाएं

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो भी समस्याएं निकल कर सामने आ रही थी उन पर विशेष ध्यान दिया गया और लोगों की समस्याएं दूर हुई. कहा कि झारखंड का अधिकतर हिस्सा गांव से जुड़ा हुआ है, इस कारण अधिकतर योजनाएं गांव और ग्रामीणों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है.

Also Read: दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे CM हेमंत, बोले- सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत करायें कार्यकर्ता
घर-परिवार को खुशहाल रखने पर जोर

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि पेंशन से संबंधित योजनाएं, विधवा महिला और दिव्यांग एकल महिलाओं के लिए बनायी गयी योजनाएं, धोती साड़ी योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए घर-परिवार को खुशहाल रखने पर जोर दिया जा रहा है.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होता रहेगा आयोजन

उन्होंने कहा कि सभी कार्य योजनाओं पर जमीनी स्तर पर कार्य चल रहा है एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि आपके लिए बनायी गयी योजनाओं का अवश्य लाभ लें. साथ ही कहा कि आगे भी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा, ताकि ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होकर इसके समाधान का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक सलाहकार, राजमहल सांसद, बरहेट विधायक प्रतिनिधि, डीसी, एसपी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version