Chhattisgarh Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीट पर मतदान, इस दिन आएगा रिजल्ट

Chhattisgarh Election 2023 Date LIVE: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा थोड़ी देर में होगी. निर्वाचन आयोग सोमवार (9 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी. प्रभात खबर पर पाएं छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी खबरें पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे LIVE सेक्शन में...

By Mithilesh Jha | February 17, 2024 2:01 PM

मुख्य बातें

Chhattisgarh Election 2023 Date LIVE: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा थोड़ी देर में होगी. निर्वाचन आयोग सोमवार (9 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी. प्रभात खबर पर पाएं छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी खबरें पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे LIVE सेक्शन में…

लाइव अपडेट

विधानसभा चुनावों की मतगणना 3 दिसंबर को

विधानसभा चुनावों की मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. 5 दिसंबर को मतगणना की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट

छत्तीसगढ़ में इस बार भी दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी.

17 अक्टूबर को जारी होगा वोटर लिस्ट

निर्वाचन आयोग की ओर से अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 17 अक्टूबर को किया जाएगा. चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ इलेक्शन में जेंडर रेशियो में आया सुधार

छत्तीसगढ़ में इस बार के विधानसभा चुनाव में जेंडर रेशियो में सुधार हुआ है. वर्ष 2018 में पुरुष-महिला वोटर अनुपात 995 था, जो अब बढ़कर 1012 हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों में 23.6 लाख महिला मतदाताओं को इस बार जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सभी पांच चुनावी राज्यों में इलेक्टोरल रोल जेंडर रेशियो में सुधार हुआ है.

छत्तीसगढ़ में हैं 90 विधानसभा सीट

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट पर चुनाव कराए जाएंगे. इन 90 में से 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं. सामान्य विधानसभा सीटों की संख्या 51 है.

2.03 वोटर करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 2.03 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

6 महीने तक चली विधानसभा चुनाव की तैयारी

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग पिछले 6 महीने से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था. पिछले 40 दिनों में आयोग की टीम ने सभी पांच चुनावी राज्यों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.

छत्तीसगढ़ में इस साल कितने वोटर

इस साल जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, वहां युवा वोटरों की संख्या 60 लाख से अधिक है. निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर इस साल करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल.

Chhattisgarh Election 2023 Date LIVE: नक्सल प्रभावित राज्य है छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ने लंबे समय तक नक्सलवाद का दंश झेला है. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर इस राज्य में पिछले तीन चुनाव दो चरणों में कराए गए थे. अब यहां नक्सली गतिविधियों में थोड़ी कमी आई है. हालांकि, नक्सलवाद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.

Chhattisgarh Election 2023 Date LIVE: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए होगा चुनाव का ऐलान

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. 1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ प्रदेश में 90 विधानसभा सीटें हैं. इस प्रदेश में पिछले तीन चुनाव दो चरणों में हुए हैं. देखना है कि इस बार एक चरण में चुनाव कराए जाते हैं या पहले की तरह दो चरणों में.

Election commission PC Live: थोड़ी देर में चुनाव आयोग की पीसी, विधानसभा चुनावों की तारीखों का होगा एलान

Chhattisgarh Election 2023 Date LIVE: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

निर्वाचन आयोग आज छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. छत्तीसगढ़ के अलावा जिन राज्यों में वर्ष 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.

Chhattisgarh Election 2023 Date LIVE: छत्तीसगढ़ में कब होंगे विधानसभा के चुनाव, घोषणा थोड़ी देर में

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में निर्वाचन आयोग की ओर से किया जाएगा. देश की राजधानी नई दिल्ली में आकाशवाणी के रंग भवन ऑडिटोरियम में 12 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगा. इसमें चुनाव आयोग की पूरी टीम रहेगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार इलेक्शन डेट्स की घोषणा करेंगे. आयोग की ओर से आज मीडिया के लिए एक पत्र जारी कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी की दी गई. चुनाव आयोग के ज्वाइंट डायरेक्टर (मीडिया) अनुज चांडक ने एक पत्र जारी कर सभी मीडियाकर्मियों से आग्रह किया है कि वे सोमवार को दिन में 12 बजे आकाशवाणी के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए पहुंचें.

Next Article

Exit mobile version