Jharkhand News: चक्रधरपुर की नयी एसडीओ ने शिक्षकों को लगायी फटकार, विद्यार्थियों से की पूछताछ

Jharkhand News: विद्यार्थियों ने एसडीओ को बताया कि सुबह उन्हें नाश्ते में कुछ नहीं मिला. इस पर एसडीओ रीना हांसदा नाराज हो गयीं. यहां उन्हें यह भी मालूम हुआ कि कुछ बच्चों ने पटाखा फोड़ा था, इसलिए शिक्षकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. एसडीओ ने इस पर भी नाराजगी जतायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 3:33 PM

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल की नयी एसडीओ ने शुक्रवार को एक स्कूल का दौरा किया. यहां उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी. विद्यार्थियों से भी पूछताछ की. नयी एसडीओ रीना हांसदा ने आज चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय के अलावा अंचल कार्यालय, आधार सेंटर व अंचल कॉलोनी मध्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया.

प्रखंड व अंचल कार्यालय का एसडीओ ने किया निरीक्षण

प्रखंड व अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान एसडीओ रीना हांसदा ने उपस्थिति पंजी, कर्मचारियों की उपस्थिति, चलायी जा रही योजनाओं व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में रजिस्टर इत्यादि की जांच की. इसके बाद उन्होंने अंचल कॉलोनी मध्य विद्यालय पहुंचकर वहां पर पठन-पाठन की स्थिति को देखा. यहां उन्होंने विद्यार्थियों से मिड डे मील मिलने, पढ़ाई की स्थिति के बारे में पूछताछ की.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के 10 सामुदायिक शौचालय में 9 पर लटके ताले, 27 लाख रुपये का एक शौचालय ध्वस्त

बच्चों को सुबह नहीं मिला नाश्ता, एसडीओ हुईं नाराज

विद्यार्थियों ने एसडीओ को बताया कि सुबह उन्हें नाश्ते में कुछ नहीं मिला. इस पर एसडीओ रीना हांसदा नाराज हो गयीं. यहां उन्हें यह भी मालूम हुआ कि कुछ बच्चों ने पटाखा फोड़ा था, इसलिए शिक्षकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. एसडीओ ने इस पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई नहीं होने के लिए शिक्षकों को फटकार लगायी. शौचालय की बदतर स्थिति को देखकर उन्होंने कहा कि इसे दुरुस्त करने की जरूरत है.

किसी भी सूरत में बंद नहीं होनी चाहिए मिड-डे मील: रीना हांसदा

एसडीओ रीना ने हांसदा ने कहा कि किसी भी स्थिति में बच्चों का मिड-डे-मील बंद नहीं होना चाहिए. इसे लेकर कोई परेशानी होती है, तो इसके बारे में तत्काल अवगत करायें. उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को विद्यालय में शौचालय की स्थिति को सुधारने का आदेश दिया. इस मौके पर अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो के साथ-साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

रिपोर्ट- रवि कुमार, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version