चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरपास पर जमा बारिश का पानी, रेलवे ने बंद किया अंडरपास

Jharkhand News : झारखं‍ड के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप 5.5 करोड़ की लागत से लो हाइट सब-वे अंडरपास का निर्माण होने के बाद भी लोगों को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार को अंडरपास में ढाई मीटर तक बारिश का पानी जम कर स्विमिंग पूल बन गया है. इसे बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 7:03 PM

Jharkhand News : झारखं‍ड के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप 5.5 करोड़ की लागत से लो हाइट सब-वे अंडरपास का निर्माण होने के बाद भी लोगों को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार को अंडरपास में ढाई मीटर तक बारिश का पानी जम कर स्विमिंग पूल बन गया है. अंडर पास में जमे बारिश का पानी को निकालने के लिए संवेदक द्वारा पंपसेट लगाया गया है, परंतु बारिश का मौसम होने के कारण चक्रधरपुर में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण अंडर पास में पानी जमा ही है. इस कारण अंडरपास को बंद कर दिया गया है.

अंडरपास पर बारिश का पानी जमने से लोग निराश

रेलवे प्रशासन ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया था, परंतु अंडरपास निर्माण के इंजीनियर की लापरवाही के कारण बारिश का पानी अंडरपास के अंदर जमा हो जा रहा है, जिस कारण अंडरपास को बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने इसका उद्घाटन किया था. मौके पर मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद से ही रेलवे के पश्चिमी लोको फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. इससे लोगों में काफी खुशी थी, लेकिन अंडर पास में बारिश का पानी जमने के कारण लोग निराश हैं.

Also Read: कृष्ण जन्माष्टमी पर सड़कों का शिलान्यास कर बोले CM हेमंत सोरेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

तेजी से हो रहा बारिश का पानी निकालने का काम

बारिश का पानी अंडरपास में जमने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा फिर से लोको फाटक को खोल दिया गया है और अंडरपास को बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों द्वारा अंडरपास के अंदर जमे बारिश के पानी को निकालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Also Read: 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: धनबाद में ताइक्वांडो संघ से जुड़े शर्मा बंधुओं के घर CBI रेड

रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version