गिरिडीह के शिवम स्टील ग्रुप के कई ठिकानों पर सेंट्रल GST का छापा, जानें पूरा मामला

गिरिडीह के शिवम स्टील ग्रुप के कई ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम( Central GST Team) ने बुधवार को छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई आज यानि गुरुवार को भी जारी रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि विभाग को निर्यात डाटा में गड़बड़ी मिली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2022 11:32 AM

Giridih news: सिस्कॉन टीएमटी नाम से सरिया बनाने वाली कंपनी शिवम स्टील (Shivam Steel Group) ग्रुप के कई ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बुधवार को एक साथ छापेमारी की. सेंट्रल जीएसटी के डीजीजीएसटीआइ की छह ग्रुप में बंटी यह टीम दोपहर लगभग 12 बजे एक साथ सभी ठिकानों पर घुसी और जांच शुरू की. कोलकाता इस्ट की यह टीम ज्वाइंट डायरेक्टर नितेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही है. देर रात तक विभिन्न फैक्ट्रियों में जांच चलती रही. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि विभाग को निर्यात डाटा में गड़बड़ी मिली है.

स्टॉक का हो रहा सत्यापन

सूत्रों का कहना है कि लौह उत्पाद के निर्यात का जो रिटर्न भरा गया है, टीम उसकी छानबीन कर रही है. गिरिडीह स्थित शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के साथ-साथ आसनसोल व पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों पर स्थित विभिन्न फैक्ट्रियों में स्टॉक का सत्यापन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इन्वेस्टिगेशन की टीम कर रही है. जांच में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी लगाये गये हैं. शिवम ग्रुप द्वारा निर्मित सभी तरह के लौह उत्पादों के साथ-साथ कच्चे माल का भी सत्यापन किया जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो कंप्यूटर और लैपटॉप को जब्त कर पूरा डाटा खंगाला जा रहा है. डीजी ऑफ जीएसटीआइ के सुपरिटेंडेंट देवाशीष होगी विश्वास ने बताया कि अभी छापेमारी जारी है. फिलहाल कुछ भी बता पाना संभव नहीं है.

Also Read: Widow Pension: देवघर में विधवा पेंशन रोकने से महिला परेशान, बैंक कर्मी बोले-पहले चुकाओ KCC ऋण
बंगाल में रिटर्न भरने वाले हो गये सतर्क

गिरिडीह के कई लौह व्यवसायी, जो अपना जीएसटी रिटर्न पश्चिम बंगाल में भरते हैं, उन्हें जैसे ही इस छापेमारी की जानकारी मिली, वे सतर्क हो गये. बता दें कि गिरिडीह के लगभग आधा दर्जन लौह व्यवसायी पश्चिम बंगाल में जीएसटी रिटर्न भरते हैं.

Next Article

Exit mobile version