Jharkhand news: रूपा तिर्की मौत मामले में चौथी बार पहुंची CBI, पोस्टमार्टम को लेकर डॉक्टरों से की बातचीत

jharkhand news: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई की टीम चौथी बार साहिबगंज पहुंची. इस दौरान पोस्टमार्टम के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर्स और अधिकारियों से बातचीत कर कई अहम जानकारी प्राप्त की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 10:29 PM

Jharkhand news: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम चौथी बार साहिबगंज आयी है. सीबीआई इंस्पेक्टर जीके अंशु के नेतृत्व में दो सदस्यीय यहां पहुंची. यहां सीबीआई की टीम ने मेडिकल टीम के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम के बार में अहम जानकारी ली, वहीं अधिकारी संजय प्रसाद से भी मुलाकात की.

66 दिन बाद चौथी बार सीबीआई की टीम पहुंची

सीबीआई की टीम 23 नवंबर, 2021 को तीसरी बार साहिबगंज आयी थी. इस दौरान 3 दिनों की जांच-पड़ताल कर 26 नवंबर, 2021 को वापस पटना लौट गई थी. इसके 66 दिन बाद एक फरवरी, 2022 को सीबीआई की टीम फिर वापस साहिबगंज आयी है. सीबीआई इंस्पेक्टर जीके अंशु के नेतृत्व के तीसरी बार की तरह इस बार भी दो सदस्यीय टीम ही साहिबगंज आयी है. इस बार टीम के एक सदस्य को बदल दिया गया है.

सीबीआई टीम का दौरा

मालूम हो कि रूपा तिर्की मौत मामले के बाद पहली बार सीबीआई की टीम 9 सितंबर, 2021 को साहिबगंज आयी थी. पूछताछ के 16वें दिन 24 सितंबर, 2021 को पटना लौट गयी थी. इसके 4 दिन बाद फिर वापस आयी और 8 अक्टूबर, 2021 को मेडिकल बोर्ड से पूछताछ के बाद फिर वापस पटना चली गयी थी. इसके 46 दिन बाद तीसरी बार 23 नवंबर, 2021 को साहिबगंज आयी थी और 26 नवंबर, 2021 को वापस पटना लौट गयी थी. इसके ठीक 66 दिन बाद आज यानी एक फरवरी, 2022 को साहिबगंज सीबीआई की टीम पहुंची है.

Also Read: धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध कोयला खनन के दौरान 8-10 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
डाॅक्टर्स और अधिकारियों से की बातचीत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम जैसे ही साहिबगंज पहुंची, सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंचकर मेडिकल टीम में रहे डॉक्टर से पोस्टमार्टम को लेकर गहन जानकारी ली. इसके बाद टीम इस मामले में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त अधिकारी संजय प्रसाद से मुलाकात की. वहीं, सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम जिरवाबाड़ी थाना भी गई और वहां कुछ अहम जानकारी ली.

रिपोर्ट : इमरान, साहिबगंज.

Next Article

Exit mobile version