बंगाल में कैब चालक ने की बदतमीजी, तो महिला ने ऐसे सिखाया सबक, हुआ गिरफ्तार

कोलकाता में महिला अधिवक्ता के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. महिला ने चालक से एसी चालू करने को कहा. चालक ने जवाब दिया कि एसी की हवा खानी है, तो उसके पास की सीट पर बैठना होगा. इसके साथ ही उसने कुछ अश्लील शब्द भी कहे. जिसके बाद महिला ने उसे कुछ इस तरह सबक सिखाया.

By Prabhat Khabar | October 16, 2023 3:50 PM

संवाददाता, कोलकाता : एक ऐप कैब चालक पर कलकत्ता हाइकोर्ट की वकील के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता ने चारु मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. जज ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पीड़िता ने बताया कि उसने लेक गार्डन से नागेरबाजार के लिए ऐप कैब बुक किया था. उसने चालक से एसी चालू करने को कहा. चालक ने जवाब दिया कि एसी की हवा खानी है, तो उसके पास की सीट पर बैठना होगा. इसके साथ ही उसने कुछ अश्लील शब्द भी कहे. इसके बाद महिला अधिवक्ता ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी. साथ ही ऐप कैब में लगे पैनिक बटन को भी दबा दिया. जब गार्डन ब्रिज के पास कार की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौका पाकर कार से नीचे उतर गयी. तब-तक स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंच चुकी थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बंगाल में कैब चालक ने की बदतमीजी, तो महिला ने ऐसे सिखाया सबक, हुआ गिरफ्तार 3
पूजा में बाइक चालकों पर पुलिस की सख्ती , कानून का पालन करने की नसीहत

पूजा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया है. कोलकाता पुलिस ने मूल रूप से बाइक चालकों को चेतावनी दी है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि टूटे हुए दिल को जोड़ा जा सकता है, लेकिन टूटे हुए सिर को नहीं जोड़ा जा सकता. इसलिए मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और स्वस्थ रहें. पूजा दिल तोड़ने का नहीं दिल जोड़ने का समय है. इसलिए हेलमेट पहनने की सलाह दी गयी है. दरअसल, पूजा के दिनों में कई लोग बिना हेलमेट के बाइक लेकर निकलते हैं. यहां तक कि बाइक रेस भी होती है. यह जीवन के लिए खतरा है. यहां तक कि कई मामलों में देखा जाता है कि पूजा से लौटते वक्त कई लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में कोलकाता पुलिस की सलाह है कि हेलमेट पहनें.

Also Read: ‘यात्री साथी’ ऐप का उद्घाटन करेंगी सीएम ममता बनर्जी, बंगाल में अब किफायती दरों में बुक कर सकेंगे टैक्सी

Next Article

Exit mobile version