West Bengal Budget: बीजेपी विधायकों ने मुंह पर क्यों बांधा 500 रुपये का नोट?

भाजपा के इस आदिवासी नेता ने कहा कि विद्यार्थियों ने एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) और टीईटी की परीक्षाएं पास कर ली हैं. फिर भी वे बेरोजगार हैं. सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन उन पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है.

West Bengal Budget: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को ममता बनर्जी की सरकार ने वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों ने अपने मुंह पर 500 रुपये के नोट बांध रखे थे. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा के नेताओं ने मास्क पहन रखा था. उसके ऊपर 500 रुपये के नोट चिपका रखे थे. भाजपा विधायकों ने कहा पश्चिम बंगाल में जारी भ्रष्टाचार और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पेश किया बंगाल का बजट

पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य मनोज तिग्गा ने कहा कि वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आज 3.39 लाख करोड़ रुपये का सदन में जो बजट पेश किया, उसमें सरकारी वादों को पूरा नहीं किया गया. भाजपा के इस आदिवासी नेता ने कहा कि विद्यार्थियों ने एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) और टीईटी की परीक्षाएं पास कर ली हैं. फिर भी वे बेरोजगार हैं. सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन उन पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है.

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट हो रहे हैं, बिजनेस बंगाल नहीं आ रहा : तिग्गा

श्री तिग्गा ने ममता बनर्जी सरकार की नीतियों पर भी हमला बोला. कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट लगातार हो रहे हैं. लेकिन, कोई भी बिजनेस बंगाल में नहीं आ रहा है. यहां तक कि पश्चिम बंगाल सरकार के पास भी विकास की कोई बड़ी योजना नहीं है. विकास का कोई रोडमैप तृणमूल कांग्रेस की सरकार के पास नहीं है. इसलिए राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है.

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का किया ऐलान

पैसे से जनता का मुंह बंद कर देना चाहती है ममता बनर्जी की सरकार

भाजपा नेता मनोज तिग्गा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार के पास लोगों को चुप कराने का एकमात्र उपाय है, पैसा. हम इस सरकार की इसी नीति का विरोध कर रहे हैं. जनता की आवाज को सिर्फ पैसे देकर नहीं दबाया जा सकता. उन्हें रोजगार चाहिए. योजनाओं में हिस्सेदारी चाहिए. लेकिन, इस सरकार के पास उनके लिए सिवाय पैसा के कुछ नहीं है.

Also Read: West Bengal Budget: वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पेश किया 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >