Bihar News: नालंदा के मस्जिद में वृद्ध ने चाकू से अपनी गर्दन काटकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

बिहारशरीफ में एक दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मचा हुआ है. जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर मस्जिद में एक बुजुर्ग ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से एक खून से सना चाकु भी बरामद किया गया है. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 11:06 AM

बिहारशरीफ में एक दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मचा हुआ है. जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर मस्जिद में एक बुजुर्ग ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से एक खून से सना चाकु भी बरामद किया गया है. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमादपुर मस्जिद में मृत पाए गए वृद्ध सुबह घर से निकले थे. नमाज के बाद उनके शव को मस्जिद के दूसरे तल्ले पर पाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक कोलकाता में काम करते थे. जो कुछ माह पहले ही बिहारशरीफ आए थे.

मृतक की पहचान मोहम्मद मोतिउर रहमान के रूप में हुई है. जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष है. घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें फौरन बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: LPG Subsidy Price: तीन साल में एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी 203 रुपये तक घटी, जानें अब खाते में मिल रहे कितने रूपए

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version