Varanasi: BHU में श्रीराम और सीता को लेकर मचा हड़कंप, गुस्साए छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ खोला मोर्चा

Varanasi NEWS: छात्रों का आरोप है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार कुछ समय से सनातन धर्म के आराध्य , मूल प्रतीकों व मान्यताओं व मूल्यों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ रहता है.

By Prabhat Khabar | February 16, 2022 9:12 AM

Varanasi NEWS: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के महामना वीथिका में भगवान श्रीराम के चित्र के साथ संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा स्वयं और अपनी पत्नी का चेहरा भगवान राम और सीता के जगह लगाए जाने के विरोध में छात्रों के समूह ने संकाय प्रमुख का घेराव किया और उनसे संबंधित प्रोफेसर को निलंबित करने एवं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं के इस्तीफे देने की मांग की.

छात्रों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं सनातनी परम्परा का अपमान करने वाली है. भगवान राम की छवि का निरादर करने वाली यह पूरा घटनाक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुनियोजित व वरदहस्त प्राप्त है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार कुछ समय से सनातन धर्म के आराध्य , मूल प्रतीकों व मान्यताओं व मूल्यों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ रहता है. छात्रों के घेराव के कारण संकाय में भारी गहमागहमी बनी रही.

Also Read: Ravidas Jayanti: काशी से खुलेगी पंजाब की सत्ता की चाभी! सीएम चरणजीत सिंह ने रविदास मंदिर में टेका मत्था

संकायप्रमुख से संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय की ओर कूच कर दिया. कुलपति के अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों की मांग पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित शिक्षक पर एवं संकाय प्रमुख पर विभागीय व अनुशासनात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा उचित विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर सैकड़ो छात्र उपस्थित रहें.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version