प्रेम जाल में फांसकर 30 लाख ठगने के बाद किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर हैदराबाद से आरोपी मॉडल अरेस्ट

काम के सिलसिले में वर्ष 2020 में दुबई गये थे दोनों, वहीं एक दूसरे के साथ हुई थी मुलाकात. पीड़िता ने पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. प्यार करने के बाद शादी करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

By Shinki Singh | September 25, 2023 4:57 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : अपने प्रेम जाल में फंसाकर कोलकाता की एक युवती से पहले 30 लाख रुपये ठगने के बाद उससे शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गये हैदराबाद के एक मॉडल को पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने बंजारा हिल्स इलाके से गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. आरोपी से पूछताछ कर ठगी के रुपये को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. काम के सिलसिले में वह कोलकाता से एवं आरोपी युवक हैदराबाद से दुबई गये थे. भारतीय नागरिक होने के नाते दोनों की मुलाकात होने के बाद दोनों धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बंध गये थे. इसी बीच पीड़िता का आरोप है कि वह जब कोलकाता लौटी तो आरोपी युवक भी उसके साथ कोलकाता आ गया. वह भी कोलकाता में किराये के कमरे में रहने लगा. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपी युवक ने किस्तों में उसके पास से कुल 30 लाख रुपये ले लिये. इस बीच शादी का वादा कर आरोपी ने एकाधिक बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह शादी का दबाव देने लगी तो आरोपी कोलकाता से भागकर हैदराबाद चला गया.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कर पीड़िता ने मदद की लगायी गुहार

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि हैदराबाद फरार होने के बाद आरोपी ने उससे संपर्क करना बिल्कुल बंद कर दिया. इसके बाद उसने पार्क स्ट्रीट थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस की एक टीम कोलकाता से हैदराबाद रवाना हुई. वहां काफी कोशिश के बाद आरोपी मॉडल को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता

Next Article

Exit mobile version