आमडांगा में TMC और ISF कार्यकर्ताओं में मारपीट, एक की मौत

Bengal News In Hindi: मतदान के दिन देर रात आइएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए थे. इस घटना में जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता की रविवार देर शाम मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृत तृणमूल कार्यकर्ता का नाम इशादुल हक (35) बताया गया है. वह पिछले कई दिनों से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती था. मालूम हो कि 22 अप्रैल को भी आमडांगा के खंडशर्करा ग्राम में मारपीट हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 8:48 AM

कोलकाता: विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद भी उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों में हिंसा जारी है. आमडांगा के खंडशर्करा ग्राम में मतदान के दिन देर रात आइएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए थे. इस घटना में जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता की रविवार देर शाम मौत हो गयी.

Also Read: EVM में कैद 268 कैंडिडेट्स की किस्मत, शाम 5 बजे तक 75.06% वोटिंग, शांतिपूर्वक सातवां चरण संपन्न

जानकारी के मुताबिक, मृत तृणमूल कार्यकर्ता का नाम इशादुल हक (35) बताया गया है. वह पिछले कई दिनों से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती था. मालूम हो कि 22 अप्रैल को भी आमडांगा के खंडशर्करा ग्राम में मारपीट हुई थी. आरोप है कि आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने लोहे की रॉड से तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले किये थे.

इधर, तृणमूल कार्यकर्ता की मौत की सूचना फैलते ही फिर से तनाव फैल गया. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने खंडशर्करा ग्राम में रविवार देर रात आइएसएफ कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले किये. कई कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया. घरों व वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. इधर, आमडांगा थाने की पुलिस का कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ता की मौत के मामले में पुलिस ने दो आइएसएफ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

Also Read: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 16,000 पॉजिटिव, 68 मरीजों की मौत, 25 दिनों में एक लाख के करीब केस

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version