अम्फान चक्रवात ने बंगाल को इतना बेबस कर दिया कि…

Cyclone Amphan in West Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार को अम्फान चक्रवात ने इतना बेबस कर दिया है कि वह अपने लोगों की मदद करने में खुद को असहाय महसूस कर रहा है. सरकार ने खुद कहा है कि अम्फान की वजह से हुई तबाही के बाद उसके पास दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी कामगारों की मदद करने के लिए आधारभूत संरचना अब नहीं है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2020 10:51 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार को अम्फान चक्रवात ने इतना बेबस कर दिया है कि वह अपने लोगों की मदद करने में खुद को असहाय महसूस कर रहा है. सरकार ने खुद कहा है कि अम्फान की वजह से हुई तबाही के बाद उसके पास दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी कामगारों की मदद करने के लिए आधारभूत संरचना अब नहीं है.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार से नाराज अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की बंगाल में सेना भेजने की मांग

इतना ही नहीं, सरकार और प्रशासन ने प्रदेश लौट रहे प्रवासियों को संस्थागत पृथकवास (कोरेंटिन) में रखने की बजाय घर में ही पृथक रखने की सलाह दी है. गृह सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य के पास प्रवासी कामगारों को लेकर आने वाली 10-15 रेलगाड़ियों को रोजाना स्वीकार करने की क्षमता है और लॉकडाउन के बाद से लाखों लोग लौटे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन स्वास्थ्य के लिए इसे बड़ी समस्या मानती है. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि दबाव उचित और बेहतर तरीके से प्रबंधन करने योग्य होना चाहिए. गृह सचिव ने कहा, ‘हम राज्य की विभिन्न सीमाओं और रेलवे स्टेशनों पर प्रक्रिया को सरल बना रहे हैं, ताकि पृथकवास केंद्रों में भीड़ एकत्र न हो, क्योंकि इससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश बनाये हैं.’

Also Read: प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में एंट्री नहीं दे रही पश्चिम बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि सरकार प्रवासी कामगारों के घर लौटने के फैसले का सम्मान करती है, लेकिन अम्फान तूफान की वजह से जो तबाही हुई है, उससे उनके लिए राज्य की आधारभूत संरचना जैसे सड़क, स्कूल, इमारत, स्वास्थ्य और खाना पर्याप्त नहीं है.

ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 193 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या चार हजार को पार कर गयी. गृह सचिव ने बताया कि 24 घंटे में वायरस के संक्रमण के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढकर 211 हो गयी है.

Also Read: बंगाल में केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजने की घोषणा पर ममता नाराज, कहा- यह संघीय भावना के खिलाफ

श्री बंद्योपाध्याय ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,240 ऐसे मरीज हैं, जिनका अब भी इलाज चल रहा है, जबकि कोविड19 संक्रमित लागों की संख्या 4,009 हो गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1486 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब 9,228 नमूनों की जांच की गयी है और अब तक कुल एक लाख 57 हजार 277 लोगों की जांच की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version