WB News : मलाशय द्वार में छिपाकर ला रहा था 64 लाख का सोना, बीएसएफ ने किया जब्त

बांग्लादेश से आइसीपी पेट्रापोल के तलाशी बिंदु पर पहुंचा, तो उसे छुपाये गये सोने की खेप के साथ बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया. पकड़े गये तस्कर और जब्त सोने को सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

By Shinki Singh | November 16, 2023 1:51 PM

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 145वीं बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश सीमा पर आइसीपी पेट्रापोल में सोने की तस्करी के एक अनूठे के प्रयास को विफल कर एक भारतीय तस्कर को 1,059.400 ग्राम वजन के दो सोने के साथ पकड़ा. आरोपी तस्कर सोने के गोलों को अपने मलाशय में छुपा कर बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. जब्त सोने की अनुमानित कीमत 64 लाख चार हजार 73 रुपये है. जानकारी के अनुसार आइसीपी पेट्रापोल पर आने वाले यात्रियों की नियमित तलाशी के दौरान सतर्क बीएसएफ जवानों को एक यात्री की तलाशी के दौरान मेटल डिटेक्टर से यात्री के शरीर के निचले हिस्से में कुछ धातु पदार्थ की मौजूदगी का संकेत मिला. तुरंत ड्यूटी पर तैनात जवान उसे जांच के लिए शौचालय में ले गये.


बेलनाकार सोने के दो पैकेट जब्त 

तलाशी के दौरान उसके पास से बेलनाकार सोने के दो पैकेट जब्त किये गये. जो यात्री ने अपने मलाशय में छिपा रखे थे. जवानों ने यात्री को पकड़ लिया और सोने को जब्त कर लिया. पकड़े गये तस्कर की पहचान फैजल अली खान के रूप में हुई है. वह तमिलनाडु का निवासी है. पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह मुंबई से मलयेशिया और बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में कपड़ा निर्यातक के रूप में काम करता है. उसने खुलासा किया कि 13 नवंबर को जब वह मलयेशिया से ढाका होते हुए भारत लौट रहा था, तो उसकी मुलाकात बेनापोल बस स्टैंड पर सिद्दिकी नाम के एक श्रीलंकाई नागरिक से हुई.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
सोने की खेप को पार करने के लिए 10 हजार रुपये देने का दिया था लालच

उसी ने उसे सोने की खेप को पार करने के लिए 10 हजार रुपये देने का लालच दिया. इस खेप को उसने चेन्नई ले जाने को कहा था. इसके बाद उसने बेनापोल में सार्वजनिक शौचालय में मलाशय में सोने की खेप छिपा दी. जब वह बांग्लादेश से आइसीपी पेट्रापोल के तलाशी बिंदु पर पहुंचा, तो उसे छुपाये गये सोने की खेप के साथ बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया. पकड़े गये तस्कर और जब्त सोने को सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

Also Read: डॉ निशिकांत दुबे का ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोईत्रा पर डबल अटैक, कहा- दुबई दीदी

Next Article

Exit mobile version