बंगाल चुनाव 2021 Updates: दीदी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड यहां की सड़कों पर दिखता है, सोनारपुर में बोले पीएम मोदी

‍Bengal Chunav 2021 Updates: तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. कहा कि दीदी की सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड यहां की सड़कों पर दिखता है. सड़क पर पानी जम जाता है, लेकिन लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने हार स्वीकार कर ली है. इसलिए अब वाराणसी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. बंगाल में चुनाव प्रचार का सुपर शनिवार था. यहां पीएम मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ ने भी रैली और रोड शो किये. इस दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि वह कट्टर हिंदू हैं और हर दिन चंडी पाठ करने के बाद ही घर से निकलती हैं. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2021 6:13 PM

मुख्य बातें

‍Bengal Chunav 2021 Updates: तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. कहा कि दीदी की सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड यहां की सड़कों पर दिखता है. सड़क पर पानी जम जाता है, लेकिन लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने हार स्वीकार कर ली है. इसलिए अब वाराणसी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. बंगाल में चुनाव प्रचार का सुपर शनिवार था. यहां पीएम मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ ने भी रैली और रोड शो किये. इस दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि वह कट्टर हिंदू हैं और हर दिन चंडी पाठ करने के बाद ही घर से निकलती हैं. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ…

लाइव अपडेट

बंगाल की धरोहर का संरक्षण करेगी भाजपा सरकार

बंगाल की बीजेपी सरकार बांग्ला साहित्य, बांग्ला सिनेमा और यहां की धरोहरों के संरक्षण के लिए काम करेगी

दीदी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड यहां की सड़कों पर दिखता है, सोनारपुर में बोले पीएम मोदी

भ्रष्टाचार के खात्मे के सबसे सशक्त माध्यम से टीएमसी को नफरत है

कट मनी, बिचौलियों को खत्म करने का सशक्त माध्यम है डिजिटल इंडिया. इससे टीएमसी को नफरत है. टीएमसी यहां हर योजना का लाभ अपने कैडर को ही देती है. जबकि केंद्र की भाजपा सरकार की जो भी योजना है, उसमें आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जाता है. गरीब से गरीब व्यक्ति को इलाज पर कम से कम खर्च करना पड़े, इसके लिए हरसंभव कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. जन औषधि केंद्र के माध्यम से दवाई सस्ती की गयी है.

बेटियों को तस्करी से बचाने में दीदी की रुचि नहीं

बेटियों को मानव तस्करों से बचाने के लिए सभी जिलों में एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट खोले गये हैं. केंद्र ने पैसे भेजे, लेकिन दीदी इन पैसों के साथ भी न्याय नहीं कर रही हैं.

बहन बेटियों को न्याय मिलना चाहिए कि नहीं

केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध की जल्द सुनवाई के लिए देश भर में 1000 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनवा रही है, लेकिन दीदी की सरकार ने इसकी स्वीकृति नहीं दी.

बांग्ला में ममता बनर्जी को पीएम मोदी की चेतावनी

मोदी ने सोनारपुर में कहा कि दीदी, अपने गुंडों को संभालिए. उन्हें बताइए कि यहां मोदी आ गया है. अब उनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी. अब लोगों को रोजगार चाहिए. अपनी मां-बहन-बेटियों का सम्मान चाहती है. अब अन्याय से छुटकारा पाना चाहती है.

अमफान के समय जो सहायता केंद्र ने भेजी, टीएमसी सरकार में उसे भी लूट लिया गया

टीएमसी के तोलाबाज लोगों की कमाई पर कट लगा देते हैं. गरीबों का अनाज लूट लेते हैं

बनारस वाले दीदी को दिल्ली भी नहीं जाने देंगे, वहीं रख लेंगे, सोनारपुर में बोले मोदी

बनारस और यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करियेगा दीदी

हर-हर महादेव सुनकर आप किस पर गुस्सा करोगी. क्या करोगी.

वाराणसी में आपको हर दो मिनट में हर-हर महादेव सुनने को मिलेगा

टीएमसी के लोग अब कह रहे हैं कि दीदी अब वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी

मोदी ने कहा कि टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि दीदी अब वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी. इसका मतलब यही है कि दीदी ने बंगाल में हार स्वीकार कर ली है. अच्छा है, विधानसभा चुनाव में हारने के बाद लोकसभा में जरूर हाथ आजमाइये. यहां हल्दिया से वाराणसी का वाटर-वे हमारी सरकार ने विकसित किया है. हो सकता है, उसके चलते आपका मन वाराणसी की ओर मुड़ गया हो. मैं आपको कान में एक बात और कहना चाहता हूं कि मेरे बनारस के लोग, मेरी काशी के लोग, यूपी के लोग इतने बड़े दिलवाले हैं कि आपको बाहरी नहीं कहेंगे.

गलत सलाह देने वालों ने बंगाल से दीदी का टिकट काट दिया है

बंगाल की जनता पर विश्वास कीजिए दीदी, लोगों ने अपना मत दे दिया है, अब आपको टाका मार कंपनी सहित नबान्न छोड़कर जाना होगा

टीएमसी के गुंडे यूपी को जरूर याद कर रहे होंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी के गुंडे यूपी को जरूर याद कर रहे होंगे. बंगाल में 2 मई को जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो कानून का राज स्थापित होगा.

2 मई को जब EVM खुलेगा, तो चारों ओर कमल ही कमल दिखाई देगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 मई को जब ईवीएम खुलेगा, तो चारों ओर कमल ही कमल खिलेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देकर जितायें. यही लोग टीएमसी के गुंडों से मुकाबला करेंगे. आपको संरक्षण देंगे. आपके जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम करेंगे. कोलकाता की तरह कुलकतली का भी विकास करेंगे.

राम मंदिर बनने से ममता दीदी को हो रहा कष्ट

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. बंगाल के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर मदद की. लेकिन दीदी को कष्ट हो रहा है कि मंदिर क्यों बन रहा है.

दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा कोई रोक नहीं पायेगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तो कोई भी दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा करने से नहीं रोक पायेगा. अगर कोई ऐसा करेगा, तो उसे जेल जाना होगा.

ममता दीदी ने हार स्वीकार कर ली है, कुलतली में बोले योगी

ममता दीदी ने हार स्वीकार कर ली है, कह रही हैं कि अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते, कुलतली में बोले योगी

मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में जितनी वोटिंग हुई, उससे ज्यादा वोटिंग दूसरे चरण में हुई. अगले चरण में आपके पास वोटिंग के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डालने का समय है.

ई बार जोर से छाप, कमल छाप

प्रधानमंत्री ने ई बार जोर से छाप, कमल छाप के नारे लगाये.

हुगली नदी को तृणमूल के सिंडीकेट ने बर्बाद कर दिया

हुगली नदी को भी तृणमूल के सिंडीकेट ने बर्बाद कर दिया. औद्योगिक कचरे और अवैध निर्माण के खिलाफ कोई नीति लागू ही नहीं की. यहां की सरकार को सिंडिकेट चलाता है. सीवेज और वाटर ट्रीटमेंट के नाम पर सैकड़ों करोड़ खर्च किये गये. बावजूद इसके आज भी कई ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं कर रहे. यदि गंगा की स्वच्छता के लिए काम हो सकता है, तो हुगली में क्यों नहीं बन सकता. हुगली में रीवरफ्रंट क्यों नहीं बन सकता.

रेल लाइन के कार्य में बाधा डाल रहे टीएमसी वाले

दीदी की वजह से कनेक्टिविटी में भी बंगाल पिछड़ रहा है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का सबसे ज्यादा लाभ बंगाल को मिलेगा. मेट्रो का विस्तार हो रहा है. बंगाल की पहचान यहां की धरोहर है. तारकेश्वर नाथ हमारी आस्था का ही स्थान है. लेकिन, तृणमूल ने इस पावन स्थान को भी राजनीतिक तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया. हमने भोले बाबा के आशीर्वाद से काशी विश्वनाथ परिसर का विकास शुरू किया है. तारकेश्वर में भी बदलाव लाया जा सकता है.

स्वास्थ्य साथी कार्ड की खामी भी बतायी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी की योजना का लाभ लोगों को बंगाल के बाहर नहीं मिलेगा. आयुष्मान भारत कार्ड जिसके पास होगा, वह बंगाल के बाहर किसी भी राज्य में इलाज करवा सकेगा.

केंद्र की योजनाओं की राह में दीवार बनती रहीं दीदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की हर योजना की राह में दीवार बनती रहीं दीदी. पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है. लेकिन, दीदी ने आयुष्मान भारत का लाभ किसी गरीब को मिलने ही नहीं दिया. अब वह कहती हैं कि उनकी योजना इससे भी बड़ी है. पीएम ने कहा कि अगर आपकी योजना में एक और योजना जुड़ जाये, तो गरीब को ज्यादा फायदा होगा या नहीं.

बंगाल में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आऊंगा

बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जायेगा. बंगाल में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आऊंगा. मुख्यमंत्री से कहूंगा कि आप इस बिल को जल्दी पास करें, ताकि मैं बंगाल के लोगों के लिए पैसे भेज दूं. किसानों को बकाया पैसा भी मिलेगा. उसके बैंक खाते में 18 हजार टका भेजे जायेंगे.

बंगाल के गरीब किसानों के साथ दीदी ने अपनी विशेष नफरत दिखायी है

बंगाल के गरीब किसानों के साथ दीदी ने अपनी विशेष नफरत दिखायी है. पूरे देश में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है. उनके खाते में सीधे 1.25 लाख करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं. दीदी ने बंगाल के लाखों किसानों को इसे वंचित रखा.

जूट मिलों का हाल बेहाल

केंद्र सरकार ने 6 साल में जूट की एमएसपी 85 फीसदी तक बढ़ा दी है. गेहूं, चीनी आदि की पैकिंग में जूट के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया. लेकिन, यहां की सरकार ने जूट मिलों को प्रोत्साहित ही नहीं किया. इसलिए आलू के किसान, श्रमिक, जूट के किसान सब डबल इंजन की भाजपा सरकार के लिए वोट कर रहा है. बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही कोल्ड स्टोरेज बनाये जायेंगे. फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जायेगा.

सिंगूर का राजनीतिक उपयोग किया गया

सिंगूर का राजनीतिक उपयोग किया गया. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. न रोजगार है न उपज का उचित मूल्य मिलता है. बिचौलिये हावी हैं.

तृणमूल ने आपदा को कमाई का जरिया बना लिया

पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई आपदा आती है, तो कहते हैं कि लोगों को मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए. लेकिन, तृणमूल के लोगों ने आपदा को ही कमाई का जरिया बना दिया. तृणमूल के लोगों की गाड़ी लगातार बढ़ती ही जा रही है.

बंगाल के भविष्य के साथ आपको ऐसा अन्याय नहीं करने देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के भविष्य के साथ दीदी को अब अन्याय नहीं करने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी की बौखलाहट की वजह उनके 10 साल के कार्य का रिपोर्ट कार्ड है. यहां संभावनाओं के सारे द्वार बंद हो गये हैं. एक समय हुगली जिला औद्योगिक रूप से काफी आगे था. आज इसकी क्या दशा हो गयी है. कभी बंगाल में देश भर के लोग रोजगार के लिए आते थे, आज लाखों लोग काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस खुद में बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है.

मेरा अपमान कीजिए दीदी, बंगाल के लोगों का नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी अपनी बौखलाहट में आप मुझे गाली दीजिए. लेकिन, बंगाल की मां-बहनों, बेटों को गाली मत दीजिए. इन्हीं लोगों ने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया था. आज आप उन्हें गाली दे रही हैं.

बंगाल की जनता के अपमान पर उतर आयी हैं दीदी

दीदी कहती हैं कि बीजेपी की रैली में जो भीड़ जुटती है, वो पैसे के लिए जुटती है. मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता के अपमान पर उतर आयी है. उन्होंने लोगों से पूछा कि इतनी गर्मी में इतने घंटों से इतनी परेशानी उठाकर पैसे के लिए आये हैं क्या? लोगों ने ना में जवाब दिया. मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों को कोई खरीद सकता है क्या? अंग्रेजों की सल्तनत उनका कुछ नहीं बिगाड़ पायी. दीदी, आपने बंगाल की जनता का अपमान किया है. बंगाल की जनता का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता.

दीदी आप अपनी हार स्वीकार कीजिए, हुगली के लोगों की आवाज सुनिए, बोले पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि दीदी आप भूल गयीं कि चुनाव खेला नहीं है. राज्य के विकास का जरिया है. लोगों की सेवा का जरिया है. आप इसे भूल गयी हैं.

आपके खेल में खोट है

खेल के मैदान में यदि कोई खिलाड़ी बार-बार अंपायर को गाली दे, तो समझो कि उसके खेल में खोट है. चुनाव के दौरान यदि कोई चुनाव आयोग को गाली दे, इवीएम को गाली दे, तो समझो उसका खेल शेष है.

हर चरण के चुनाव के बाद दीदी का गुस्सा बढ़ता जायेगा

दो चरणों के चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत का रास्ता साफ कर दिया है, बोले पीएम मोदी

संस्कृति और संसाधनों के मामले में बंगाल हमेशा समृद्ध रहा है

संस्कृति और संसाधनों के मामले में बंगाल हमेशा समृद्ध रहा है. बंगाल को क्या चाहिए. क्या करना है. इसको लेकर बंगाल की महान जनता में कभी कोई भ्रम नहीं रहा. इसी वजह से बंगाल के लोगों ने चुनाव में हमेशा स्पष्ट बहुमत को प्राथमिकता दी है. यहां का बौद्धिक वर्ग, अध्ययनशील प्रतिभाएं हमेशा स्पष्ट सोच लेकर चली है. बंगाल के लोग हमेशा अपनी परीक्षा में पास हुए हैं. फेल वो लोग हुए हैं, जिन्होंने बंगाल के लोगों की अपेक्षाओं को, उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया. फेल वे लोग हुए, जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया. वर्षों पीछे धकेल दिया.

पीएम मोदी ने बंगाल के राष्ट्रनायकों को नमन किया

बोल बम तारक बम से पीएम मोदी ने शुरू किया भाषण

बोल बम तारक बम से पीएम मोदी ने बांग्ला में शुरू किया भाषण. बाबा तारकनाथ और भगवान जगन्नाथ को शत-शत प्रणाम किया.

घर-घर में मां दुर्गा, काली

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि घर-घर में मां दुर्गा, काली और बाघिन हैं. 84 साल की मां के अपमान और उनकी मौत का बदला लेने के लिए बंगाल की महिलाएं तैयार हैं. बंगाल के युवकों को रोजगार चाहिए, महिलाओं को सुरक्षा चाहिए. कटमनी, तोलाबाजी, गौ तस्करी, कोयला तस्करी, तुष्टिकरण की राजनीति बंद हो. 30 फीसदी की राजनीति के लिए आज पूरे बंगाल को बर्बाद कर दिया है. रामनवमी के जुलूस से लोगों को रोका जाता है. जय श्रीराम कोई गाली है क्या? जय श्रीराम पूरे देश का स्लोगन है. पूरे भारत का स्लोगन है. जोर से बोले - जय श्रीराम.

भोले बाबा पार करेगा, सोनार बांग्ला हमलोग करेगा

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि सिंडीकेट, तोलाबाजी, कट मनी, नारी की असुरक्षा का लोग जवाब दे रहे हैं. उन्होंने तारकेश्वर जाते समय लगाये जाने वाले नारे की याद दिलायी. कहा- जब हम जल लेकर तारकनाथ के दरबार में जाते हैं, तो कहते हैं कि भोले बाबा पार करेगा. आज कहते हैं कि भोलेबाबा पार करेगा, सोनार बांग्ला हमलोग करेगा.

मंच पर पहुंचे मोदी, स्वागत में लग रहे जय श्रीराम के नारे

मंच पर पहुंचे मोदी, स्वागत में लग रहे जय श्रीराम के नारे. तारकेश्वर के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

दिन में टॉर्च जलाकर पीएम मोदी का लोगों ने किया स्वागत, मोदी-मोदी के नारे लगाये

पीएम मोदी के तारकेश्वर पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे

प्रधानमंत्री मोदी के तारकेश्वर पहुंचने पर जय श्री राम, भारत माता की जय और मोदी जी स्वागतम के नारे लगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारकेश्वर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारकेश्वर पहुंचे. थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

नुसरत पहुंची प्रचार करने, उम्मीदवार गायब

अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां रूही शनिवार को हुगली में तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी रत्ना दे नाग के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं. लेकिन, उम्मीदवार नदारद थीं. इसके बाद से पार्टी में गुटबाजी की चर्चा तेज हो गयी है.

हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में योगी का रोड शो शुरू

हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो शुरू हो गया है. आप भी देखें तस्वीरें...

हम सुनिश्चित करेंगे कि रास्ते में कहीं इवीएम बदली न हो जाये

डेरेक ओ ब्रायन के बाद यशवंत सिन्हा ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी के किसी और विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अफवाह फैला रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने कल फिर यह झूठ बोला. श्री सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा के इस माइंडगेम का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पार्टी यह भी सुनिश्चित करेगी कि रास्ते में कहीं इवीएम की बदली न की जा सके.

ममता बनर्जी नंदीग्राम हार रही हैं, बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

ममता बनर्जी नंदीग्राम हार रही हैं. उनके लोगों ने मुझे बताया है कि ममता बनर्जी किसी सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश में हैं. उनकी रणनीति क्या है, वे ही जानें, लेकिन इतना तय है कि वह नंदीग्राम में हार रही हैं.

हम नंदीग्राम जीत चुके हैं

हम नंदीग्राम जीत चुके हैं. ममता बनर्जी किसी और विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. यह सिर्फ भाजपा का माइंडगेम है. तृणमूल के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह बात कही है.

बंगाल में हम सरकार बनाने जा रहे हैं, चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे, असम में बोले जेपी नड्डा

बंगाल में हमारी सरकार बनने जा रही है. चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे. बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. पहले दो चरणों में ही साफ हो गया है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

डेरेक ओ ब्रायन बोले : माइंडगेम खेल रही भाजपा

पश्चिम बंगाल में दो चरणों के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच माइंडगेम शुरू हो गया है. दोनों दल एक-दूसरे पर माइंडगेम खेलने का आरोप लगा रहे हैं. तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव पर समीक्षा बैठक की. उन्हें अपनी हार का एहसास है, इसलिए माइंडगेम खेल रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ के बंगाल में कई कार्यक्रम

बंगाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज तीन कार्यक्रम हैं. सुबह 10 बजे उन्होंने हावड़ा जिला के उलुबेड़िया में एक भव्य रोड शो किया. हावड़ा के गुलमोहर मैदान में एक जनसभा के अलावा उन्हें अपराह्न 2:00 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के फलता विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करना है. चौथा कार्यक्रम 3:15 बजे कुलतली में होगी.

2:45 बजे हुगली में पीएम मोदी की पहली सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा अपराह्न 2:45 बजे हुगली जिला के हरिपाल नंदाकुटी मैदान में होगी. दूसरी जनसभा राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी.

हुगली के हरिपाल और दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में पीएम मोदी की दो जनसभाएं

6 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं. हुगली जिला के हरिपाल और दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके पहले 1 अप्रैल को मोदी ने बंगाल में रैली की थी. उस दिन नंदीग्राम समेत 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. बंगाल में चुनाव के दिन रैली करने के लिए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की आलोचना की थी.

उलुबेड़िया में योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य रोड शो

हावड़ा जिला के उलुबेड़िया विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भव्य रोड शो किया. उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी.

‍Bengal Chunav 2021 LIVE Updates: बंगाल चुनाव 2021 के महासमर में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण में हावड़ा (Howrah), हुगली (Hooghly) और दक्षिण 24 परगना (south 24 Parganas) की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तक को मैदान में उतार दिया है. वहीं, अपना गढ़ बचाने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल भी कमर कसकर मैदान में है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आज चार जनसभाएं हैं. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

Posted By : Mithilesh Jha