गढ़वा: बीडीओ पर वार्ड सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने व धमकी देने का आरोप

गढ़वा बीडीओ के खिलाफ गढ़वा प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त, उपविकास आयुक्त (डीडीसी) एवं पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वे सभी पंचायती राज व्यवस्था के तहत अपने हक व अधिकार की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | January 19, 2024 3:52 AM

Garhwa News: गढ़वा बीडीओ के खिलाफ गढ़वा प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त, उपविकास आयुक्त (डीडीसी) एवं पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि, वे सभी पंचायती राज व्यवस्था के तहत अपने हक व अधिकार की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों पर किसी भी स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस वजह से अपनी मांगों को लेकर वे लोग इस्तीफा देनेवाले हैं. इस आशय की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद गढ़वा बीडीओ ने वार्ड सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया है.

मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में लिया जा रहा कमीशन

आवेदन में कहा गया है कि, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में कमीशन लिया जा रहा है. इसका भी वे लोग विरोध कर रहे हैं. इस वजह से गढ़वा बीडीओ नाराज हो गये और उन्होंने वार्ड सदस्य संगठन के गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष रहीश खान के साथ सईद रजा खान उर्फ डब्लू एवं रंजना देवी के साथ दुर्व्यवहार किया तथा धमकी के अंदाज में बात की. कहा गया है कि गढ़वा बीडीओ ने वार्ड सदस्यों को कई प्रकार की धमकी दी है. यह उनके पद व मर्यादा के अनुरूप नहीं है. आवेदन में कहा गया है कि करीब 40 मिनट तक बीडीओ ने वार्ड सदस्यों के साथ गलत तरीके से बात करते हुए कहा कि, वे वार्ड सदस्यों का ठेका लेकर नहीं बैठै हैं. वे अपनी मांगों को लेकर मुखिया से बात करें. बीडीओ को वार्ड सदस्यों से कोई मतलब नहीं है. बीडीओ ने कहा कि, वे लोग जाकर पढ़ाई करें.

Also Read: गढ़वा: मनरेगा की 27 योजनाओं में फर्जी डिमांड की पुष्टि, अधिकारियों ने मस्टर रोल जीरो किया

बीडीओ ने कहा कि

वार्ड सदस्यों के अनुसार बीडीओ ने कहा कि वे लोग रिश्वत और अधिकार जैसी बातें करेंगे, तो उन सभी को जेल भेज दिया जायेगा. जबकि वे लोग सिर्फ पंचायती राज व्यवस्था के तहत दिये गये उनके अधिकार की मांग कर रहे हैं, ताकि वे जनता के लिए विकास का काम कर सकें. वार्ड सदस्यों ने इस मामले में डीसी से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है.

उपस्थित वार्ड सदस्य

मौके पर वार्ड संघ अध्यक्ष रईस खान, प्रवक्ता राजू ठाकुर, सचिव नौशाद अली, वार्ड सदस्य ममता कुंवर, बीरबल कुशवाहा, रमेश यादव, कमल सिंह, मुकद्दर अयान, नितेश चौधरी, मुमताज अहमद, योगेंद्र राम, आनंद कुमार रवि, मुस्तफा अंसारी, अख्तर अंसारी व विकास शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version