‍Bareilly News: शराब के नशे में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में फायरिंग, GRP की गिरफ्त में आरोपी

शराब के नशे में यात्री ने फायरिंग कर दी. इसके बाद स्लीपर कोच में बैठे दूसरे यात्री सहम गए. किसी ने ट्वीट करके रेलवे को घटना की जानकारी दी. बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने ट्रेन घेर लिया और आरोपी को बंदूक के साथ अपनी हिरासत में ले लिया.

By Prabhat Khabar | October 23, 2021 7:21 PM

Bareilly News: नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में शनिवार को फायरिंग से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि शराब के नशे में यात्री ने फायरिंग कर दी. इसके बाद स्लीपर कोच में बैठे दूसरे यात्री सहम गए. किसी ने ट्वीट करके रेलवे को घटना की जानकारी दी. बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने ट्रेन घेर लिया और आरोपी को बंदूक के साथ अपनी हिरासत में ले लिया.

Also Read: Bareilly News: बरेली के धौराटांडा में पेड़ पर लटका मिला भाजपा नेता के भाई का शव, रात से थे लापता

बरेली से गुजरने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-1 में हापुड़ स्टेशन से सवार आनंद कुमार तिवारी ने रामपुर स्टेशन के पास अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. नशे में धुत आनंद कुमार तिवारी को यात्रियों ने समझाने की कोशिश की. मगर, वो नहीं माना. इसी बीच वो फिर से फायरिंग का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान कोच में सवार किसी यात्री ने रेलवे बोर्ड के अफसर को ट्वीट कर दिया. रेलवे बोर्ड ने बरेली जंक्शन जीआरपी को घटना की जानकारी दी.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेन के बरेली जंक्शन पर पहुंचते ही जीआरपी ने एस-1 कोच को से घेर लिया. कोच में सवार फायरिंग के आरोपी आनंद कुमार तिवारी (पुत्र विशंभर तिवारी, निवासी नया पुरवा थाना, कोतवाली रायबरेली) को हिरासत में ले लिया. आरोपी के पास से बंदूक और ग्यारह कारतूस भी बरामद किए गए. इसके अलावा शराब की सात बोतलें भी बरामद की गई. केस दर्ज करने के बाद आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा गया.

(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version