बरेली से धर्मपाल सिंह और डॉ.अरुण सक्सेना ने लगाई जीत की हैट्रिक, मंत्री पद के रेस में भी आगे

Bareilly Election Result 2022 : धर्मपाल सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) से सियासत में आगाज किया था.वह पहली बार ब्लॉक प्रमुख बने.इसके बाद 1996 में भाजपा के टिकट पर आंवला विधानसभा से चुनाव लड़े.

By Prabhat Khabar | March 12, 2022 11:59 AM

Bareilly Election Result 2022 : चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब मंत्री पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है. पिछली बार से लगातार अपनी सीट पर कब्जा जमाए रखने वाले नेता इस दौड़ में काफी आगे है. ऐसे में बात करते है बरेली के उन चेहरों की जो मंत्री पद के लिए दावेदार हो सकते है. बरेली से मंत्री पद के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में धर्मपाल सिंह हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह और शहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है.

इन दोनों विधायकों ने 2012 और 2017 के बाद 2022 में भी जीत दर्ज की है.मगर, धर्मपाल सिंह 1996 और 2002 में विधायक बन चुके हैं.वह पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं.बरेली की मीरगंज विधानसभा से डॉ. डीसी वर्मा और फरीदपुर सुरक्षित सीट से डॉ. श्याम विहारी लाल ने दूसरी बार जीत दर्ज की है, जबकि बिथरी चैनपुर सीट से डॉ. राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज से डॉ. एमपी आर्य और कैंट विधानसभा सीट से संजीव अग्रवाल ने पहली बार जीत दर्ज की है.इसमें डॉ. राघवेंद्र शर्मा और संजीव अग्रवाल को पहली बार टिकट मिला.यह दोनों पहली बार में ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँचे हैं.मगर, डॉ. एमपी आर्य दो चुनाव हार चुके हैं.

Also Read: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस प्रत्याशी ने बनाया रिकॉर्ड, दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

-बीडीसी मेंबर से कैबिनेट मंत्री तक

धर्मपाल सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) से सियासत में आगाज किया था.वह पहली बार ब्लॉक प्रमुख बने.इसके बाद 1996 में भाजपा के टिकट पर आंवला विधानसभा से चुनाव लड़े.यह चुनाव जीत गए.वह 2002 में भी जीतकर विधायक बने थे, लेकिन 2007 के चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पंडित आरके शर्मा ने उनकी हैट्रिक रोक दी.पहली बार में ही पंडित आरके शर्मा ने जीत दर्ज की.मगर, 2012, 2017 और 2022 में धर्मपाल सिंह ने जीत दर्ज की है.वह 2017 में कैबिनेट मंत्री थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version