Bareilly Crime News: लाखों की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चार फरार

बरेली पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार फरार हो गए. पकड़े गए तस्करों का सम्बन्ध सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू डॉन से है.

By Prabhat Khabar | November 30, 2021 10:39 PM

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने स्मैक किंग सपा नेता एवं सभासद शाहिद उर्फ कल्लू के तीन गुर्गों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है. जबकि इनके चार साथी भागने में सफल साबित हुए. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

बरेली में पुलिस स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. कुछ दिनों में ही पुलिस कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि बाकी की तलाश चल रही है. मंगलवार को थाना मीरगंज पुलिस ने जीशान, मुहम्मद अंसार अहमद और शारिक निवासी मुहल्ला आसियान, मीरगंज को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इस स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये की है.

Also Read: Bareilly Crime News: बरेली पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा कायम कर लिया है. जबकि अकील अहमद निवासी नौसेना, मेहरबान, इरफान निवासी बावरपुर थाना मीरगंज और अफजाल निवासी खानपुर थाना भोजीपुरा भागने में सफल साबित हुए.

Also Read: Bareilly Crime News: आबकारी विभाग ने पकड़ी 12 लीटर अवैध शराब, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

इसमें से दो अकील और मेहरबान को काफी समय से दिल्ली पुलिस भी तलाश कर रही है, लेकिन यह फरार हैं. इनमें से बाकी दो सपा नेता शाहिद कल्लू डॉन और नन्हें लगड़ा का साला भी है. इन चारों की तलाश में दबिश भी दी जा रही हैं, लेकिन कोई हाथ नहीं आया है.

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version