लातेहार : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नहीं बढ़ रही उपस्थिति

लातेहार प्रखंड में कई संकुल बनाये गये हैं, जिसमें संकुल साधन सेवी बहाल है. इसके अलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी नियुक्त है. वहीं राज्य सरकार ने सभी संकुल साधन सेवी व बीइइओ को समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar | December 21, 2023 3:42 AM

लातेहार : सदर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकन के अनुरूप विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि नहीं हो रही है, जिसका प्रतिकूल असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. बावजूद इसके शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. ऐसा ही एक उदाहरण सदर प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय डुरूआ का आया है. इस विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 212 है, जबकि प्रतिदिन की उपस्थिति 65 से 75 विद्यार्थियों की रहती है. उक्त विद्यालय में 18 दिसंबर को 62 तथा 19 दिसंबर को 75 विद्यार्थी उपस्थित थे. मंगलवार को उक्त विद्यालय का लातेहार उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद व धनकारा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामंती नगेसिया ने दोनों प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी थी. हालांकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामंती नगेसिया ने इस मामले में कहा कि इसमें मैं क्या कर सकती हूं. विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन के बाद उनके ठहराव को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. वहीं विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को कई तरह का प्रशिक्षण भी समय-समय पर दिया जाता रहा है. बावजूद इसके विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं बढ़ पा रही है.

कहा है लापरवाही

लातेहार प्रखंड में कई संकुल बनाये गये हैं, जिसमें संकुल साधन सेवी बहाल है. इसके अलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी नियुक्त है. वहीं राज्य सरकार ने सभी संकुल साधन सेवी व बीइइओ को समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया है, लेकिन किसी पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता है. वहीं सभी विद्यालय में प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, जिसकी नियमित बैठक नहीं होती है. विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक विद्यालय के सचिव द्वारा ड्रेस, बेंच-डेस्क, स्वेटर या अन्य सामग्री की आपूर्ति के लिए कर उसकी खानापूर्ति कर ली जाती है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर लातेहार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पुरी ने कहा कि अभी मैं डीइओ साहब के साथ विद्यालय का निरीक्षण करने जा रही हूं आप पांच बजे के बाद बात करियेगा, तो हम जवाब दे सकते हैं.

Also Read: लातेहार में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कोयले का धंधा, ऐसे दिया जा रहा है काम को अंजाम

Next Article

Exit mobile version