profilePicture

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने पूछा – मैं प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? पापा ने दिया ऐसा जवाब

anurag kashyap daughter video : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक अच्छे पिता के टैग के हकदार हैं! फादर्स डे के मौके पर वो अपनी बेटी आलिया कश्यप के वीडियो लॉग में दिखे. वीडियो में आलिया अपने पिता से नेटिज़न्स द्वारा पोस्ट किए गए सवाल पूछ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 9:47 PM
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने पूछा – मैं प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? पापा ने दिया ऐसा जवाब

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक अच्छे पिता के टैग के हकदार हैं! फादर्स डे के मौके पर वो अपनी बेटी आलिया कश्यप के वीडियो लॉग में दिखे. वीडियो में आलिया अपने पिता से नेटिज़न्स द्वारा पोस्ट किए गए सवाल पूछ रही हैं. पूछ गये ये सवाल काफी ऑफबीट थे. नेटिज़न्स को यह पूछते हुए देखा गया कि उन्हें अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के बारे में क्या पसंद है? उसकी प्रतिक्रिया क्या होगी यदि उसकी बेटी नशे में उन्हें फोन करती हैं. आलिया ने ऑस्किंग डैड ऑकवर्ड क्वेचन’ नामक यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

अपने ईमानदार जवाबों के लिए जाने जाने वाले अनुराग कश्यप ने किसी भी सवाल से किनारा नहीं किया, बल्कि बेबाकी से जवाब दिये. नेटिज़न्स में से एक ने पूछा कि अगर उसकी बेटी उसे बताए कि वह प्रेग्नेंट है तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? अनुराग कश्यप ने जवाब दिया, “मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम सही में ऐसा करना चाहती हो?’ आप जो भी करना चाहती हैं, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा, आप जानती हैं.”

asking my dad awkward questions!

उन्होंने आगे कहा, “मैं इसे स्वीकार करूंगा. आप जो भी रास्ता चुनेंगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा. मैं आपको बताऊंगा कि इसके लिए एक कीमत चुकानी होगी लेकिन इसके अंत में, मैं अभी भी आपके साथ वहां रहूंगा.” उनका मानना है कि माता-पिता को अपने बच्चों पर खुद को थोपना बंद कर देना चाहिए.

Also Read: EXCLUSIVE : केमिस्ट्री का श्रेय सारा अली खान को जाता है- अमोल पराशर

आलिया ने अनुराग कश्यप से पूछा कि वो उनके बॉयफ्रेंड शेन के बारे में क्या सोचते हैं? इस जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने कहा – मुझे वो पसंद है. शेन बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आध्यात्मिक हैं, बहुत शांत हैं. ऐसी बहुत सी क्वालिटी हैं जो 40 साल के मर्दों में नहीं मिलती.

आलिया ने अपने पापा से पूछा- अगर मैं आपको शराब के नशे में फोन करूं तो आपका क्या रियेक्शन होगा? इस पर उन्होंने कहा- ऐसा कई बार आपने किया है. पार्टी में अपने हर एक दोस्त को मुझसे हाय-हैलो बुलवाया है. सभी से मेरी बात करवाई है और उन सभी ने मुझसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग बुलवाए हैं.

Next Article