An Action Hero BO Collection Day 3: वीकेंड पर कमाल नहीं कर पाई ‘एन एक्शन हीरो’, तीसरे दिन हुई इतनी कमाई

An Action Hero Box Office collection Day 3: एन एक्शन हीरो ने ओपनिंग डे पर 1.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उम्मीद से कम थी. फिल्म ने तीसरे दिन ग्रोथ देखी, लेकिन ये भी कुछ ज्यादा नहीं है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना जबरदस्त एक्शन करते दिखे है.

By Divya Keshri | December 5, 2022 2:27 PM

An Action Hero Box Office Collection Day 3: अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित थ्रिलर फिल्म एन एक्शन हीरो इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत है. फिल्म ने दूसरे दिन काफी कम का कलेक्शन किया था और अब तीसरे दिन का भी आंकड़ा सामने आ गया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की दृश्यम 2 और वरुण धवन की भेड़िया से एन एक्शन हीरो को कड़ी टक्कर मिल रही है.

एन एक्शन हीरो ने किया इतना कलेक्शन

एन एक्शन हीरो ने ओपनिंग डे पर 1.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन मूवी ने 2.16 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि वीकेंड पर मूवी ने रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन इसने 5 करोड़ का कलेक्शन किया. ये अली ट्रेंड्स के आंकड़े है, जिसमें थोड़ा बहुत फेरबदल संभव है. लेकिन ये कमाई कोई बहुत ज्यादा नहीं है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.

दृश्यम 2 हुई सुपरहिट

अभिषेक पाठक-निर्देशन वाली दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट है. अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ने 17वें दिन 186 करोड़ रुपये की कमाई की. सिर्फ सात दिन में मूवी ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. जल्द ही फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बात दें कि फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Also Read: An Action Hero Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फीका रहा एन एक्शन हीरो का कलेक्शन, इतना रहा बिजनेस

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना पिछली बार ‘डॉक्टर जी’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा एक्टर अबतक विक्की डोनर, बरेली की बर्फी, बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन जैसी फिल्मों में काम कर चुके है. वहीं, ड्रीम गर्ल 2 को लेकर वो चर्चा में है, जिसमें उनका साथ अनन्या पांडे है.

Next Article

Exit mobile version