Aligarh News: मतदाता जागरूकता के लिए 687 KM मशाल दौड़ शुरू, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी

अलीगढ़ में शुक्रवार को मशाल दौड़ का आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2021 9:13 AM

Aligarh News: लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए अलीगढ़ के सभी ब्लॉक से मशाल दौड़ शुरू हो गई. धावकों ने सुबह 7 बजे से मशाल दौड़ शुरू कर दी है. शाम 7 बजे तक 687 किमी की दूरी तय करके रामघाट कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पहुंचेंगे. मशाल दौड़ का आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए किया जा रहा है.

विशाल मशाल दौड़ शुरू

मतदाता जागरूकता के लिए विशाल मशाल दौड़ शुरू हो गई है. जनपद के टप्पल, चण्डौस, खैर, गौंडा, जवां, गंगीरी, इगलास, बिजौली, अकराबाद से सुबह 7 बजे से धावक हाथ में मशाल लेकर अलीगढ़ के रामघाट कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए रवाना हुए.

रास्ते में हुआ अभिवादन

रास्ते में हर एक किलोमीटर पर शासकीय कर्मी, ग्रामीण, एनआरएलएम के सदस्य, आंगनबाड़ी, आशा कर्मी तैनात थे. मशाल दौड़ के रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर बच्चों ने मशाल दौड़ का अभिवादन किया. मशाल दौड़ के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के नाामित शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के साथ सुबह 6 बजे ही पहुंच गए थे.

इन गांवों से शुरू हुई 687 किमी की मशाल दौड़

  • टप्पल ब्लाक में पखोदना से मुख्यालय तक 30 किमी मशाल दौड़ निकलेगी

  • खैर- लौधा ब्लाक में फतेहरपुर राजपुर से मुख्यालय तक 87 किमी

  • इगलास-लोधा ब्लाक में मांकरौल से मुख्यालय तक 70 किमी

  • गौडा-लोधा ब्लाक में तलेसरा से मुख्यालय तक 88 किमी

  • अकराबाद-धनीपुर ब्लाक में सिकंदरपुर से मुख्यालय तक 86 किमी

  • बिजौली-अतरौली-धनीपुर ब्लाक में सांकरा से मुख्यालय तक 90 किमी

  • गंगीरी-धनीपुर ब्लाक में आलमपुर फतेहपुर से मुख्यालय तक 58 किमी

  • जवां ब्लाक में पोथी से मुख्यालय तक 52 किमी

  • चंडौस-लोधा ब्लाक में रूपनगर से मुख्यालय तक 80 किमी

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version