Aligarh News: अलीगढ़ में अजीब मामला, मृतक आश्रित कोटे से तीन बहनों ने ली नौकरी, जांच शुरू

Aligarh News: मृतक आश्रित में 1 की जगह 3 बेटियों को शिक्षक की नौकरी देने के मामले पर अलीगढ़ के बीएसए सतेंद्र कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि मृतक 1 और 3 बेटियों को शिक्षक की नौकरी देने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच सौंपी गई है.

By Prabhat Khabar | August 6, 2022 3:27 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में एक अजीब मामला सामने आया है. मृतक आश्रित में जहां नियम अनुसार 1 व्यक्ति को नौकरी दी जानी चाहिए थी, वहीं 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 को मृतक आश्रित में नौकरी दे दी गई. जिसमें से 2 सेवानिवृत्त भी हो चुकी हैं और तीसरी अभी भी नौकरी कर रही हैं.

मृतक आश्रित में 1 नहीं 3 बेटियों को दे दी गई नौकरी… विपिन शर्मा नामक व्यक्ति ने अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग 3 महीने पहले एक अजीबोगरीब मामला रखा. विपिन शर्मा की शिकायत के अनुसार एक शिक्षिका का निधन हो गया था. मृतक आश्रित नियम के अनुसार शिक्षिका के निधन के बाद उसके एक आश्रित को नौकरी दी जानी थी, परंतु मृतक आश्रित में 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि तीनों बेटियों को शिक्षक की नौकरी दे दी गई.

Also Read: UP News: BSP सांसद अतुल राय को रेप केस में मिली बड़ी राहत, MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

2 हुईं रिटायर, 1 कर रही नौकरी… बहनों में सबसे बड़ी बहन 2020 में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सराय मानसिंह बालक पाठशाला 11 नगर क्षेत्र अलीगढ़ से रिटायर हो गई. दूसरी बहन 2021 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधारपुर लोधा से रिटायर हुई. तीसरी बहन अभी भी सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ियावली, विकासखंड लोधा में नौकरी कर रही है.

मामले में जांच शुरू…. मृतक आश्रित में 1 की जगह 3 बेटियों को शिक्षक की नौकरी देने के मामले पर अलीगढ़ के बीएसए सतेंद्र कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि मृतक 1 और 3 बेटियों को शिक्षक की नौकरी देने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच सौंपी गई है. जांच शुरू हो गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई विभागीय कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version