Aligarh News: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

Aligarh News: अलीगढ़ के धौर्रा बाईपास स्थित एबी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई. शोरूम के बगल वाली बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ गई.

By Prabhat Khabar | March 29, 2022 5:09 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के धौर्रा बाईपास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का सामान जलकर खाक हो गया.

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग

शहर के धौर्रा बाईपास स्थित एबी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई. शोरूम से धुएं का गुबार निकल रहा था. शोरूम के बगल वाली बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ गई. सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Also Read: अलीगढ़ से मंत्री संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा, तो अनूप प्रधान वाल्मीकि को मिला राजस्व विभाग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जिस इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगी, उसके मालिक आबिद शोरूम के ऊपर वाली मंजिल पर रहते हैं. आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है.

Also Read: Aligarh News: पहली बार निर्यात होगा अलीगढ़ का आलू, किसानों को मिलेगा अच्छा दाम, जानें पूरी प्रक्रिया
इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम मालिक की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बताया जा रहा है कि इतनी भयंकर आग को देखकर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक आबिद की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version